बिहार में बढ़ रहा तेजस्वी का कद, आरजेडी नेताओं की मंशा नीतीश उनको सौंपे कमान

  • जनता में भी बढ़ रही है डिप्टी सीएम की पहचान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। जातिगत जनगणना की शुरुआत करवाकर जहां तेजस्वी यादव ने बिहार में राजनीतिक बढ़त ले ली है। उधर नीतीश भी इस कार्य को खुद निगरानी कर रहे हैं। राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2024 लोक सभा चुनाव में जहां सीएम नीतीश अपने को कें द्रीय स्तर पेश करने की जुगत मै हैं तो तेजस्वी 2025 बिहार में सीएम बनना चाहते हैं। बिहार में जिस तरह से तेजस्वी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ रही है उससे तो ऐसा लगता है कि वह भाजपा को तो परेशान करेंगे ही, जदयू को भी प्रभावित करेंगे। इसका संकेत राज्य के बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी दिए हैं। उन्होंने माना, तेजस्वी को बड़ा मौका है।
उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात हमारी पार्टी के बीच जरूर है, इससे आरजेडी मजबूत होगी। जेडीयू समेत महागठबंधन के सभी दल के नेता यही चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश की राजनीति करें। वो विपक्षी दलों को एकजुट करें और पीएम पद के रेस में आएं, लगातार इसको लेकर बयान भी आ रहे हैं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी यह बात कह दी है कि नीतीश कुमार देश की राजनीति करें और तेजस्वी को कमान सौंप दें, इस बीच सबसे बड़ा सवाल है कि नीतीश की पार्टी जेडीयू का क्या होगा? इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमलोग पूरी ईमानदारी से चाहते हैं कि नीतीश कुमार पीएम के रेस में आएं, इसलिए पूरी पार्टी नीतीश कुमार के साथ है, एक सवाल पर कि नीतीश कुमार देश की राजनीति करेंगे तो आगे महागठबंधन में नेता के तौर पर तेजस्वी यादव आएंगे तो फिर जेडीयू को कौन संभालेगा? इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चिंता की बात हमारी पार्टी के बीच जरूर है, इससे आरजेडी मजबूत होगी, जनता दल यू के साथियों के मन में जरूर इस बात की चिंता है कि आगे कैसे होगा, हालांकि पार्टी के जो भी नेता या कार्यकर्ता हैं तो उनको नीतीश कुमार पर भरोसा है, उनकी सोच पर उनकी क्षमता पर भी भरोसा है। पार्टी में डिप्टी सीएम बहुत कुछ तय करता है, सरकार में भी बहुत कुछ करता है तो क्या नीतीश कुमार आपको (उपेंद्र कुशवाहा) डिप्टी सीएम बनाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए कुशवाहा ने कहा कि डिप्टी सीएम बनने के लिए हम बहुत आकांक्षी हैं ऐसा नहीं है, पूरी पार्टी के लिए, स्टेट के लिए, उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए जो कुछ भी करना है वो अंतत: नीतीश कुमार ही करेंगे, हम अपनी ओर से परेशान हैं या मांग कर रहे हैं ऐसा नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जेडीयू में आए थे, वहीं एक दूसरे सवाल पर कि कुशवाहा की राजनीति में कहीं न कहीं नीतीश कुमार पिछड़ रहे हैं जिसको पूरा करने के लिए वो आपको लेकर आए थे तो आपको लगता है कि ये जोड़ी जब कामयाब हो, यह तभी संभव है जब सरकार में दिखे, इस पर कुशवाहा ने खुलकर जवाब दिया। कुशवाहा ने कहा कि निश्चित रूप से लोगों की अपेक्षा तो रहती है, खास कर व्यक्तिगत रूप से हम लोगों की अपेक्षा न हो, लेकिन लोगों की तो रहती है, बहुत सारे लोगों ने ताकत दी, अति पिछड़ा समाज के लोगों ने या सवर्ण जाति के लोगों ने भी ताकत दी है, ऐसे में जो मूल रूप से हमारा आधार है उसकी चिंता तो निश्चित रूप से हमको रखनी पड़ेगी, हमारे समर्थक निराश नहीं हैं, उत्साह में है, आप कब तक ऐसे ही पार्टी में इंतजार करेंग, इस पर कहा कि देखिए इंतजार की बात नहीं है, निर्णय नीतीश कुमार को लेना है।

Related Articles

Back to top button