संघ के कार्यक्रम पर विवाद कांग्रेस ने विजयन को घेरा
- सीएम से की माफी की मांग, सरकार ने कहा- कार्रवाई करेंगे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तिरुवनंतपुरम। राज्य संचालित स्कूल में यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान हाल ही में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर शुरु हुए विवाद पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से माफी की मांग की है। दरअसल, यहां पांच दिवसीय यूथ फेस्टिवल का 3 जनवरी को उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। तभी एक वर्ग के लोगों ने आरोप लगाया कि इसमें मुस्लिम समुदाय को चरमपंथी के रूप में चित्रित किया गया है।
वहीं पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने भी कहा था कि हमारे देश में एक विशेष समुदाय को चरमपंथी के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया गया है और संघ परिवार के साथ उस विशेष कार्यक्रम के प्रभारी व्यक्ति के कथित जुड़ाव की जांच की जानी चाहिए। इसे देखते हुए यहां माक्र्सवादी पार्टी की जिला इकाई ने कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं। माकपा के कोझिकोड के जिला सचिवालय ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम में एक मुस्लिम व्यक्ति का चरमपंथी के रूप में चित्रण एलडीएफ सरकार और केरल के समाजा के दृष्टिकोण के विपरीत है। हालांकि, माकपा ने इस बात को दोहराया कि उनकी पार्टी और सरकार किसकी विशेष धार्मिक समुदाय या आस्था के खिलाफ कभी भी कोई स्टैंड नहीं लेगी। और अगर इसके विपरीत कोई रुख अपनाता है तो उसकी जांच की जाएगी।