मांगे नहीं मानी तो दिल्ली की होगी किलेबंदी: टिकैत
कृषि कानून वापस ले सरकार, समाधान तक जारी रहेगा आंदोलन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ललितपुर। ललितपुर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। राकेश टिकैत ने इस दौरान एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कृषि कानूनों की वापसी के लिए सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है। 27 नवंबर को किसान एक बार फिर दिल्ली के चारों तरफ पहुंचेंगे और पक्के तंबुओं के साथ किलेबंदी करेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि बुंदेलखंड में किसानों की हालत सबसे अधिक खराब है। सरकार कानून (कृषि बिल) वापस लेने पर बात नहीं करती, संशोधन पर बात करने के लिए कहती है लेकिन संशोधन पर बात नहीं होगी, कानून वापस होगा। संघर्ष से समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर तक का समय है, उसके बाद 27 नवंबर से किसान ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन स्थल पर तंबुओं को मजबूत करेगा।