अस्पताल के निरीक्षण में भडक़े डिप्टी सीएम

जिम्मेदारियों में हीलाहवाली करने पर बख्शा नहीं जाएगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भदोही। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भदोही कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान अफसरों की धुकधुकी बढ़ी रही। उन्होंने योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन का निर्देश देते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। कहा कि जिम्मेदारियों में हीलाहवाली करने वालो अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।
उप मुख्यमत्री कलेक्ट्रेट पहुंचे, उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पीएम गोल्डेन व आयुष्मान कार्ड में सिर्फ कोरमपूर्ति न हो। इसमें गंभीरता से कार्य करते हुए नियमित इसकी मानीटिरिंग की जाए। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सके। सौ शैय्या अस्पताल में बने बर्न यूनिट का संचालन अब तक न होने पर डिप्टी सीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बर्न यूनिट का संचालन दो से तीन दिनों के भीतर सुनिश्चित कर हमें सूचित किया जाए। उन्होंने अल्ट्रासाउंड की समस्या का तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं सरकारी अस्पतालों में प्रसव को लेकर प्रयास किये जाने का निर्देश दिया। डिप्टी सीएम ने कहा स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और स्कूल ड्रेस को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक अपने स्तर से प्रयास करें।

Related Articles

Back to top button