पटोले के इस्तीफे से एमवीए की गिरी सरकार का दावा गलत

  • अतुल लोंधे ने कहा-सामना में छपा यह आरोप अनुचित

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के मुखपत्र सामना के इस दावे का खंडन किया कि नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। सामना कॉलम के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि एमवीए सरकार के पतन को जिम्मेदार ठहराने के लिए सामना में छपा यह आरोप अनुचित है।
कांग्रेस नेता अतुल लोंधे ने कहा कि पटोले ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया था, बल्कि यह पार्टी की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाह पर लिया गया था। लोंधे ने कहा कि शिवसेना को अपने गठबंधन सहयोगी के फैसले का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यह गठबंधन के विचार के केंद्र में है। लोंधे ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद और निराधार है कि स्पीकर के रूप में पटोले के इस्तीफे से एमवीए सरकार में संकट पैदा हो गया था। उन्होंने कहा कि पटोले का इस्तीफा ही एकमात्र कारण था जिसके कारण एमवीए सरकार संकट में पड़ गई और अंतत: गिर गई।

Related Articles

Back to top button