शर्मनाक: चीफ सेक्रेटरी ने अफसरों के साथ मिलकर कर डाला दर्जनों महिलाओं से बलात्कार
- 900 पन्नों की चार्जशीट में खुला पूर्व आईएएस अधिकारी का काला चिटठा
कई महिलाओं के साथ नौकरी के नाम पर रेप करने का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गैंगरेप के आरोपी अंडमान निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण और लेबर कमिश्नर आरएल ऋषि के अब हर गुनाह का पूरा हिसाब होगा। इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। लंबी जांच के बाद अब एसआईटी ने पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। मुख्य आरोपियों द्वारा सबूतों को नष्ट करना, दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर पूरा कांड किया जाना और पीडि़ता के बयान आपस में मेल खा रहे हैं। ऐसे में अब इन नौकरशाहों पर गाज गिरना तय है।
एसआईटी टीम ने इन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। उनका मानना है कि ये आरोपों को सिद्ध करने के लिए ये पर्याप्त हैं। अंडमान और निकोबार के मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण और तीन अन्य पर बलात्कार और आपराधिक साजिश सहित कई आरोप संगीन आरोप हैं। बता दें कि इस मामले में सबसे पहली शिकायत पोर्ट ब्लेयर की एक 21 वर्षीय लडक़ी ने ने दर्ज कराई थी। लडक़ी ने पहले अंडमान निकोबार पुलिस के सामने और बाद में एसआईटी को विस्तार से बताया कि कैसे नारायण ने दो मौकों पर उसका हिंसक यौन उत्पीडऩ किया। और कैसे फिर केंद्र शासित प्रदेश के लेबर कमिश्नर भी उसमें शामिल हो गए थे।
एक अक्टूबर 2022 को दर्ज हुई थी पहली एफआईआर
इस केस में एफआईआर एक अक्टूबर 2022 को दर्ज की गई थी। उस वक्त नारायण दिल्ली वित्त निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे। सरकार ने 17 अक्टूबर को नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। महिला ने दावा किया था कि उसके पिता और उसकी सौतेली मां उसकी आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही थी, इसलिये उसे एक नौकरी की जरूरत थी और कुछ लोगों ने उसका परिचय लेबर कमिश्नर से कराया। क्योंकि वह तत्कालीन मुख्य सचिव के करीबी थे। उसने यह भी दावा किया कि मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों में केवल सिफारिश के आधार पर और बिना किसी औपचारिक साक्षात्कार के 7800 उम्मीदवारों की नियुक्ति की है। महिला ने कहा कि उसे सरकारी नौकरी दिलाये जाने का झांसा देकर मुख्य सचिव के घर पर ले जाया गया, जहां 14 अप्रैल और एक मई को उसके साथ बलात्कार किया गया।
जांच के दौरान हुआ नारायण और ऋषि का आमना-सामना
जितेंद्र नारायण न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में कैसे एक संरक्षित गवाह ने तत्कालीन मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण के आधिकारिक आवास पर आने वाली अधिक महिलाओं के बारे में गवाही दी है। 900 से अधिक पन्नों की चार्जशीट से पता चला है कि जितेंद्र नारायण के दोनों सह-आरोपी ऋषि और होटल मालिक संदीप सिंह ने अपने बयानों में घटनाओं के सटीक क्रम की पुष्टि की है। तीनों आरोपी पोर्ट ब्लेयर में न्यायिक हिरासत में हैं। माना जा रहा है कि जांच के दौरान नारायण और ऋषि का आमना-सामना हुआ था। इस दौरान दोनों से सवाल-जवाब किए गए थे। सबूत के लिए इसकी वीडियोग्राफी भी की गई थी। इस दौरान ऋषि ने अपने खुलासे वाले बयान की पुष्टि की और कहा कि नारायण ने उन्हें महिलाओं को लाने के लिए कहा था। जांच में सामने आया है कि मामले की कई सबूतों को मिटाया गया है। इस रैकेट के तहत 20 से अधिक महिलाओं को एक साल से अधिक समय के अंदर कथित तौर पर पोर्ट ब्लेयर स्थित पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण के घर लाया गया। इनमें से कई महिलाओं को यौन शोषण के बाद जॉब भी दी गई।
एसआईटी को मिले दो गुमनाम पत्र
इस दौरान पता चला है कि त्रषि ने अपने खुलासे वाले बयान की पुष्टि की और कहा कि नारायण ने उनसे महिलाओं को अपने घर लाने के लिए कहा था। ऋषि ने यह भी स्वीकार किया कि वे एक और पीडि़त को मुख्य सचिव के आवास पर ले गए। एसआईटी को दो गुमनाम पत्र भी मिले हैं जिसमें अधिक पीडि़तों का आरोप लगाया गया है। दो टॉवर लोकेशन ट्रैक के लिए, फोन कॉल रिकॉर्ड, रूट मैप और कई डिजिटल ट्रेल्स के विवरण मिले हैं। जो ये साफ करते हैं कि इस मामले में लगाए गए आरोप सही हैं। नारायण और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, सत्ता में बैठे व्यक्ति द्वारा यौन संबंध, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश के आरोपों से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा एसआईटी ने एक और धारा जोड़ दी है।