तीन साल से पासपोर्ट के रिन्यूवल का इंतजार : महबूबा मुफ्ती

  • जयशंकर को पत्र लिखकर की हस्तक्षेप की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने पासपोर्ट के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी बेटी इल्तिजा (35) को पासपोर्ट जारी करने में हो रही देरी को भी हाइलाइट किया, जो विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहती हैं।
महबूबा ने पत्र में कहा है, मैं आपको इस विषय के बारे में लिख रही हूं जो अनवाश्यक रूप से पिछले तीन वर्षों से खींचा जा रहा है। उन्होंने कहा, मेरी मां (गुलशन नजीर) और मैंने मार्च 2020 में पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन दिया था।

मां को ले जाना है मक्का यात्रा पर

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह अपनी 80 साल की मां को मक्का की तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए पिछले तीन साल से इसका (पासपोर्ट का) इंतजार कर रही हैं। महबूबा ने विदेश मंत्री को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनके पासपोर्ट का रिन्यूवल पेंडिंग है क्योंकि जम्मू- कश्मीर सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट में यह उल्लेख किया था कि उन्हें यह यात्रा दस्तावेज जारी करना राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button