भागवत का बयान चुनावी है: प्रवीण तोगड़िया

  • कहा- भगवान के लिखे ग्रंथों की समीक्षा मानव कैसे कर सकता है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (सपा) प्रमुख मोहन भागवत के ग्रंथों की समीक्षा वाले बयान पर हिंदुवादी नेता प्रवीण तोगड़िया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दु:खद है कि कोई ग्रंथों की समीक्षा की बात कहता है। ग्रंथ तो स्वयं भगवान ने ही लिखे थे। फिर इसकी समीक्षा कैसे की जा सकती है! क्या मुसलमान के किसी ग्रंथों की समीक्षा की बात अब तक किसी ने कही है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के संस्थापक अध्यक्ष तोगडिय़ा ने कहा संघ प्रमुख का यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया हुआ प्रतीत होता है। मैं भी संघ में काफी वर्षों तक रहा हूं, लेकिन आज तक किसी ने ऐसी बात नहीं कही। इस तरह का बयान आपत्तिजनक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

Related Articles

Back to top button