मोदी विपक्षी नेताओं के विरुद्ध दर्ज करा रहे हैं मुकदमे: संजय
- यूपी में आप ने घोषित किए नगर निकायों के प्रभारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आप के प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध जांच एजेंसियों के माध्यम से मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाले मनीष सिसोदिया को तो प्रधानमंत्री जेल भेज देते हैं लेकिन आतंकवाद फैलाने वाले तालिबान को गेहूं भेजते हैं। यह भी कहा कि वह संसद के आगामी सत्र में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और उद्योगपति अदाणी के घोटालों के मुद्दे उठाएंगे।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 763 में से 633 नगर निकायों के लिए प्रभारी घोषित कर दिए हैं। नगर पालिका परिषदों में 164, नगर पंचायतों में 435 प्रभारी और नगर निगमों में 34 प्रभारी घोषित किये गए हैं। संजय ने निकायों के इन प्रभारियों की घोषणा करने के साथ कहा कि उनकी पार्टी सभी निकायों में अध्यक्ष/महापौर के चुनाव मजबूती से लड़ेगी।