सरकार को किसानों के कर्ज माफ करना चाहिए : राजभर

  • भूमाफिया पर कहा-कार्रवाई सही, लेकिन निर्दोष को परेशान न किया जाए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गाजीपुर। सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विधानसभा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस बीच किसानों की कर्ज माफी पर राजभर ने कहा कि सरकार को किसानों के कर्ज माफ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों के बिजली बिल माफ करने चाहिए। महंगाई के मुद्दे पर राजभर ने बीजेपी नेताओं को केंद्र में रखकर तंज करने के अंदाज में कहा कि जब गैस सिलेंडर 350 रुपये में था, तब स्मृति ईरानी चूड़ी पहन कर देशभर में गाना गा रही थीं, लेकिन अब गैस सिलेंडर 1150 रुपये है, स्मृति ईरानी को गैस का दाम नहीं दिख रहा। राजभर ने माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान पर कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन माफियाओं की आड़ में निर्दोष लोगों पर एक्शन नहीं लिया जाए। उन्होंने कहा कि भूमिहीन व्यक्ति को भूमाफिया कैसे कहा जा सकता है। ऐसे में भूमिहीन के खिलाफ बेवजह कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button