मध्यप्रदेश में होती है सरकारों की खरीद-फरोख्त: केजरीवाल

  • कहा-आप को दें मौका, बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा देंगे मुफ्त

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। अपने विस्तार के क्रम में जुटी आम आदमी पार्टी (आप)ने अबकी बार मध्य प्रदेश पर लक्ष्य किया है। इसी सिलसिले में पार्टी ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। दिली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा को संबोधित किया।
मंच पर आते ही सबसे पहले केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, आई लव यू टू। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में सरकारें बेची और खरीदी जाती हैं। यहां एमएलए की खरीदी-बिक्री पर डिस्कांउट भी मिलता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है। मध्यप्रदेश में भी एक मौका दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे। युवाओं को नौकरी भी देंगे। केजरीवाल बोले, मध्यप्रदेश में जनता ने भाजपा को बहुत मौका दिया। काम करने के लिए 20 साल बहुत होते हैं। अब एक-एक आदमी मामा को हटाना चाहता है। आप को मौका दीजिए। काम न करूं, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा।

Related Articles

Back to top button