ऐसी बल्लेबाजी के सहारे कैसे जीतेंगे वर्ल्ड  कप!

वनडे में भारत की सबसे बुरी हार

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 10 विकेट से रौंदा
पहले यह रिकॉर्ड 54 रनों का था

भारत 100 रनों तक भी नहीं पहुंच सका

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक 10 विकेट की हार मिली। विशाखापत्तन की यह हार भारत के लिए अच्छे संकेत नही है क्योंकि वनडे वर्ल्ड  कप 2023 इस साल भारत में ही होना है। जब आप विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं और इस तरह से बल्लेबाजों का प्रदर्शन पर हर कोई सवाल करेगा ही। टीम का प्रबंध इस पर चर्चा करेगा।
दूसरे वनडे में कंगारू टीम की ओर मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट लिया। यह अलग बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी माने जाने वाली बैटिंग की उसकी सबसे बड़ी कमाजोरी साबित हुई। विशाखापत्तनम में तो उसने 117 रन बनाए थे, लेकिन वनडे इतिहास में 7 बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया 100 रन तक भी नहीं पहुंच सका है। टेस्ट में उसका लोएस्ट स्कोर 36 रन है तो वनडे में यह रिकॉर्ड 54 रनों का है। world

स्कोर टीम कहां कब

54 श्रीलंका शारजाह 29 अक्टूबर 2000
63 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 8 जनवरी 1981
78 श्रीलंका कानपुर 24 दिसंबर 1986
79 पाकिस्तान सियालकोट 13 अक्टूबर 1978
88 न्यूजीलैंड दांबुला 10 अगस्त 2010
91 द. अफ्रीका डरबन 22 नवंबर 2006
92 न्यूजीलैंड हैमिल्टन 31 जनवरी 2019

अब तक सात बार टीम कम रनों पर हुई ऑलआउट

सौरव गांगुली कप्तान थे और 29 अक्टूबर 2000 को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 54 रनों पर ढेर हो गई थी। इस मैच में भारत की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सका था। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 26.3 ओवरों में ऑलआउट हो गई थी। यह उसका वनडे इतिहास का सबसे लोएस्ट स्कोर है। इसके अलावा भारतीय टीम 63, 78, 79, 88, 91 और 92 रनों पर ढेर हो चुका है। यानी 7 मौके ऐसे आए जब भारत तिहाई के अंकों तक नहीं पहुंच सका।

Related Articles

Back to top button