ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका

  • कंबल वितरण कांड में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में करारा झटका लगा है। आसनसोल में कंबल वितरण कांड में भगदड़ में तीन लोगों की मौत के मामले में बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। पुलिस ने घटना में जितेंद्र तिवारी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया था। आसनसोल कोर्ट ने उन्हें 8 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र तिवारी मामले में नोटिस जारी कर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। शीर्ष अदालत ने आसनसोल नगर पालिका के दो महापौर गौरव गुप्ता और तेज प्रताप सिंह की संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जितेंद्र तिवारी के वकील पीएस पटवालिया ने शीर्ष अदालत में शिकायत की कि जितेंद्र तिवारी को राज्य पुलिस ने नोएडा एक्सप्रेसवे से ‘अपहरण’ कर लिया था।

Related Articles

Back to top button