मुकदमा करें यूपी के मंत्री, कोर्ट में खोलूंगा पोल

  •  आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ। यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा तो संजय सिंह ने नोटिस का जवाब न देने का ऐलान करते हुए चुनौती दी कि वह चाहते हैं कि मुकदमा दर्ज हो और कोर्ट में पूरी कलई खोलूं। वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की शिकायत लोकायुक्त के यहां दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले की लोकायुक्त से की है। यूपी प्रभारी संजय सिंह के विधिक सलाहकार एडवोकेट हरीशंकर पांडेय ने बताया कि शिकायत पूरे प्रमाणों के साथ दर्ज कराई गई है। इसमें प्रमुख रूप से आठ-दस राज्यों में बैन रश्मि मेटलिक्स को हजारों करोड़ रुपए का पाइप सप्लाई का टेंडर देने की शिकायत है। जल निगम के मानक से तीस से चालीस फीसदी ज्यादा की दर पर बाहरी फर्मों को काम दिया गया। एडवोकेट अमित चोपड़ा ने शिकायत दर्ज कराई है। 15 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में इसे लेकर धरना होगा। संजय सिंह ने कहा कि मैं नोटिस का जवाब नहीं दे रहा। बेहतर होगा कि मंत्री मुकदमा दर्ज कराएं। हम तैयार हैं पोल खोलने के लिए। उन्होंने कहा कि मेरे साथ चोरी और सीनाजोरी का फार्मूला नहीं चलेगा। आप मुकदमे कराइए, जेल भिजवाइए, एनकाउंटर कराइए, लेकिन मैं घोटालेबाजों से हर लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पबद्ध हूं। संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जहां इनकी सरकारें हैं वहां दलितों और शोषितों के साथ अन्याय किया जाता है। उन्होंने कहा मैं बीजेपी से डरने वाला नहीं है। गरीबों के हक के लिए मैं हर लड़ाई लडूंगा इसके लिए चाहे मुझे जेल क्यूं न जाना पड़े।

Related Articles

Back to top button