महाराष्ट्र की सियासत में जारी है रस्साकसी
कांग्रेस-भाजपा में उठापटक जारी
- फडणवीस ने सफाई दी कोई विवाद नहीं
- एकनाथ बोले-पुराने मित्र, चिंता न करें
- पटोले ने कहा बीजेपी को हराना है मकसद
- शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर का बयान मचा रहा घमासान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में उठा पठक का दौर जारी। अभी हाल ही में शरद पवार की एनसीपी अध्यक्ष का पद को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। फिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उद्धवगुट शिवसेना शिंदे सरकार में वार-पलटवार चला। अब शिंदे व भाजपा के बीच में खटपट की खबरें आ रही है। उधर कांग्रेस में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है वहा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कुछ नेता लामबंद हो गए हैं।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर के बयानों पर पर्दा डालते हुए बीजेपी नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शिंदे सेना से कोई चर्चा नहीं हुई है। जब चर्चा होगी, तो उसकी जानकारी दी जाएगी। फडणवीस ने सफाई दी कि बीजेपी और शिवसेना के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। गौरतलब है कि शिंदे सेना के सांसदों ने हाल ही में एक बैठक आयोजित की थी। इसमें उन्होंने लोकसभा की 22 सीटों पर दावा किया। उद्धव सेना से अलग होकर शिंदे खेमे में शामिल होने वाले 13 सांसदों को उनकी संबंधित सीटों पर बरकरार रखे जाने को लेकर चर्चा हुई। शेष पांच सीटों के साथ ही शिंदे गुट ने रायगड, शिरूर, औरंगाबाद और अमरावती पर भी अपना दावा किया है। शिंदे सेना के सांसद गजानन कीर्तिकर ने आरोप लगाया कि बीजेपी शिंदे गुट के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को देने की बात तक कही। कीर्तिकर के बयान को शिंदे सेना और बीजेपी में फूट के तौर पर देखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव को लेकर 2-3 जून को होगी कांग्रेस की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारियों के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने तिलक भवन में 2 और 3 जून को अहम बैठक बुलाई है। महाराष्टï्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभी दिग्गज नेता और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक के बारे में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य बीजेपी को हराना है और पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लडऩे के लिए संकल्प लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत मिली है। इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी को पराजित होना होगा। बैठक में विधानमंडल में विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेश कार्याध्यक्ष नसीम खान, अमरजीत सिंह मन्हास समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे। लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख नेता, जिला प्रभारी, पूर्व सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और जिले के मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
टेंशन मत लो : फडणवीस
पत्रकारों से बातचीत करते हुए फडणवीस ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है, इसलिए टेंशन मत लो। कीर्तिकर के बयान के बाबत पूछने पर फडणवीस ने कहा कि कीर्तिकर ने ऐसी कोई बात नहीं कही है। ये पूरी खबर बेबुनियाद है। सीटों के बंटवारे को लेकर किसी से भी कोई चर्चा ही नहीं हुई। जब होगी तो आपको बताया जाएगा। हमारी युति में कोई विवाद नहीं है।
चिंता करने की जरूरत नहीं : एकनाथ शिंदे
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर हुई चर्चा के बाबत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी बहुत पुराने दोस्त हैं। सब व्यवस्थित होगा, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
पटोले के खिलाफ भी नाराजगी
महाराष्ट्र कांग्रेस में अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ एक बार फिर से नाराजगी के स्वर उठे हैं। नाना पटोले के खिलाफ असंतोष तीव्र हो चुका है कि उनकी शिकायत लेकर पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार, आदिवासी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे और पूर्व मंत्री सुनील केदार दिल्ली दरबार पहुंच गए हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ कांग्रेसी नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने दिल्ली गए हैं पर इससे क्या फर्क पता है। वहीं सियासत के जानकार कहते हैं कि महाराष्ट्र कांग्रेस में एक बड़े भूकंप के आने के संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि पटोले के महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, विधानमंडल में पार्टी के नेता बालासाहेब थोरात जैसे कई दिग्गज नेता अलग-थलग पड़ गए हैं। कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं का कहना है कि इन नेताओं को फिर सक्रिय करने से पार्टी को फायदा होगा।