अजित ने की नई संसद की तारीफ कहा- देश को इसकी जरूरत
- एनसीपी व शरद पवार ने किया था कार्यक्रम का बायकॉट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पुणे। पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को काफी धूमधाम के साथ कर दिया गया। लेकिन इस उद्घाटन कार्यक्रम से पूरा विपक्ष दूर रहा और सभी विपक्षी नेताओं ने इस कार्यक्रम का बायकॉट किया और पीएम द्वारा इसका उद्घाटन करने पर आपत्ति जताई। लेकिन इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के नेता अजित पवार ने इस मामले पर अपने चाचा यानी शरद पवार और पार्टी से अलग राग अलापते हुए नए संसद भवन की तारीफ की है।
नए संसद भवन के उद्घाटन की प्रशंसा करते हुए अजित पवार ने सभी सांसदों को एक साथ आकर देश के आम लोगों के लिए काम करने और उनके मुद्दों को हल करने का सुझाव दिया। अजित पवार ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अंग्रेजों ने अपनी संसद (पुरानी इमारत) बनाई थी। अब जिस नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है, उसे हमने खुद बनाया है। अजित ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के साथ लोगों का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि इस नए भवन की आवश्यकता थी। इस दौरान अजित ने महाराष्ट्र में नए विधानभवन बनाने की भी मांग की। इससे पहले, एनसीपी ने उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था।