सचिन के आरोपों पर अब सीएम का क्या है नजरिया: रामलाल

  • बीजेपी का गहलोत-पायलट सुलह पर सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि बीती रात मीडिया के सामने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल ने बताया कि राजस्थान के अंदर अशोक गहलोत और सचिन पायलट में जो विवाद था, उस बात का निपटारा हो गया है। अब वे मिलकर चुनाव लडऩे का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी राजस्थान की जनता आज भी वो सवाल पूछना चाहती है कि जो सचिन पायलट ने अजमेर में किया था। उन्होंने पूछा कि राजस्थान के अंदर 50 प्रतिशत से ज़्यादा भ्रष्टाचार है और सचिन पायलट ने कहा था कि आरपीएससी के अंदर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार में डूबे होने की बात कही। एक बार नहीं अनेकों बार पत्र लिखा कि राजस्थान के अंदर भ्रष्टाचार की गंगोत्री बारां से शुरू होकर पूरे राजस्थान के अंदर फैल रही है। क्या राजस्थान की जनता इन सवालों का जवाब लिए बिना ही कांग्रेस को छोड़ देगी? और क्या सचिन पायलट के अंदर इतनी हिम्मत है कि अब वो कहे कि राजस्थान के अंदर कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, जो वह पहले कह रहे थे कि राजस्थान भ्रष्टाचार के आखण्ड में डूबा हुआ है।

Related Articles

Back to top button