हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी, जरूरतमंदों तक पहुंचे राशन
- अन्न महोत्सव का कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में जारी
लखनऊ। अन्न महोत्सव का कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में जारी है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन की दुकानों पर हर जरूरतमंद को राशन दिया जा रहा है। भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित हुए गरीबों व जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज मुहैया कराना योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण नि:शुल्क अन्न योजना के तहत शीतला देवी वार्ड एलडीए फेस -1 में उषा गुप्ता की राशन की दुकान पर लाभार्थी गणों को नि:शुल्क राशन एवं नि:शुल्क थैला वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्टï्रीय कवि सौरभ श्रीवास्तव ने कहा हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि जरूरतमंदों तक राशन पहुंचे। उन्होंने कहा मोदी व योगी के सपने को साकार करना भाजपा के हर कार्यकर्ता का दायित्व भी है। पार्षद साधना वर्मा, महामन्त्री राजेश मिश्रा(राजन), मण्डल मंत्री गुड़िया तिवारी, सेक्टर संयोजक नीलमणि द्विवेदी, अवधेश शुक्ला सहित क्षेत्र के लाभार्थी गण उपस्थित रहे।
501 दीप प्रज्वलित
अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन की प्रथम वर्षगांठ पर लखनऊ में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पश्चिम मण्डल-1 शीतला देवी वार्ड में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर एवं मां मनपूर्णा मंदिर पर 501 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। पुजारी गया दीक्षित, नागेन्द्र अवस्थी, नोटेश किशोर दीक्षित, राजेश मिश्रा, अनुज शुक्ला, सरोज गुप्ता, वैभव बाजपेयी, दीपांशु दीक्षित सहित कई भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर जयश्रीराम के जयकारे लगाए।