बेरहमी से मार दी गई दिल्ली में दलित बच्ची, विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
- लोगों में आक्रोश, सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दस लाख की सहायता और मजिस्ट्रियल जांच कराने का किया ऐलान
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। दिल्ली के नांगल गांव में नौ वर्ष की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या की घटना ने तूल पकड़ लिया है। विपक्षी दलों ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। देश की राजधानी दिल्ली में दलित बच्ची से श्मशान में रेप के बाद उसकी हत्या कर शव जलाने के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा कि बच्ची के साथ जो अन्याय हुआ है वह बेहद दु:खद है। बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देगी। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे। यही नहीं सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था को ठीक करना बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए। दिल्ली देश की राजधानी है यहां यदि इस तरह की घटनाएं घटती हैं तो इसका दुनिया में अच्छा मैसेज नहीं जाता है। इससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। राहुल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें गाड़ी में ही बैठना पड़ा था। उन्होंने गाड़ी के अंदर बैठाकर पीड़िता के माता-पिता से बात की। परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, मैंने परिवार से बात की और उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए और कुछ नहीं। वह कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है, उनकी मदद की जानी चाहिए। हम वह करेंगे। मैंने उन्हें बताया है कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। राहुल गांधी तब तक उनके साथ खड़ा है जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली कैंट इलाके के एक श्मशान घाट में मासूम बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या कर परिवार को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग लड़की का उसके माता-पिता की सहमति के बिना रविवार रात ओल्ड नंगल श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके से लिए सैंपल लिए है। मां का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने मां के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि मासूम की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई और शव को जला दिया गया। परिजनों ने दिल्ली पुलिस पर मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया तो इलाके के लोग आक्रोशित हो उठे और प्रदर्शन किया।
एनसीपीसीआर ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली में एक नौ वर्षीय लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार, हत्या और उसके माता-पिता की सहमति के बिना अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया। एनसीपीसीआर ने डीसीपी साउथ वेस्ट को पत्र लिखकर 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर इस मामले में निचले दर्जे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में दलित बेटियों के साथ अत्याचार पर वे चुप क्यों हो जाते हैं? पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने मृतक बच्ची के माता-पिता की पहचान सार्वजनिक कर कानूनी प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया है जिसके लिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मामले में संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दलितों की चिंता होती तो वे कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों पर हो रहे जुल्म पर चुप नहीं बैठते।
देश की राजधानी दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद जिंदा जलाने की घटना ने निर्भया कांड की याद दिला दी। हत्या, लूट, बलात्कार, वकीलों पर हमला यही अमित शाह की उपलिब्ध है, नींद से जागो सरकार।
संजय सिंह सांसद आप
दिल्ली कैंट के नागल गांव में नौ वर्षीय दलित लड़की की रेप के बाद हत्या व फिर उसके शव को जला देने की घटना अति-दु:खद व शर्मनाक है। दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
मायावती, बसपा प्रमुख