कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता शुचि विश्वास का फेसबुक अकाउंट हैक

  •  साइबर सेल में शिकायत दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच

लखनऊ। यूपी कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता शुचि विश्वास का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस संबंध में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। शुचि विश्वास की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साइबर सेल आरोपी की तलाश में जुट गई है। यूपी कांग्रेस की तेजतर्रार प्रवक्ता शुचि विश्वास का फेसबुक अकाउंट हैक करके उस पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है। उनके अकाउंट से उन्हें एडमिन के तौर पर रिमूव कर दिया गया है। साइबर सेल में शुचि विश्वास ने कंप्लेन की है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस की तेजतर्रार और आक्रामक प्रवक्ता शुचि विश्वास प्रदेश की फायर ब्रांड नेता है। समय-समय पर सत्ता पक्ष की कार्यशैली और संदेहास्पद तात्कालिक परिस्थितियों को लेकर को लेकर वह सोशल मीडिया के माध्यम से मुखर रहती है। अपने लाखों फॉलोअर्स से उनका सीधा संवाद है। शुचि विभिन्न विषयों पर अपनी निष्पक्ष राय प्रकट करने के लिए जानी जाती हैं। 

Related Articles

Back to top button