एंबुलेंस कर्मियों को परेशान कर रही योगी सरकार : प्रियंका गांधी
- कांग्रेस महासचिव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ। एंबुलेंस हड़ताल के चलते कर्मियों पर की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई से नाराज प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि राज्य की योगी सरकार ने कोरोना काल में जिन एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाए और उन्हें कोराना योद्धा कहकर सम्मानित किया, उन्हें अब ल_ मारकर परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने कहा योगी सरकार वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे इन एम्बुलेंस कर्मियों के खिलाफ एस्मा लगाकर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि जिन कर्मियों को कल तक सम्मानित किया गया उन्हें अब अपमानित किया जा रहा है। वाड्रा ने कहा उप्र में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और उन्होंने जैसे ही वेतन बढ़ाने की बात की, सरकार उन पर ल_ बरसाने की बात कर रही है। सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ऊपर कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है। ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए। वहीं, कुछ दिनों पहले गलत काम करने वालों की संपत्ति जब्त करने के बारे में मुख्यमंत्री के ट्वीट पर प्रियंका वाड्रा ने पलटवार किया था और कहा था कि जायज मांगों के लिए आवाज उठाने वालों के खिलाफ डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना घोर अपराध है।