याकूब परिवार पर फिर शिकंजा, दो बेटों पर लगा गुंडा एक्ट

मेरठ। मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के परिवार की मुसीबत अभी कम होने वाली नहीं है। अवैध मीट फैक्टरी संचालन और गैंगस्टर के मामले में जमानत पर चल रहे याकूब के बेटे फिरोज और इमरान पर कोतवाली पुलिस ने गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है।
इसके साथ ही जिला बदर की रिपोर्ट एसएसपी के माध्यम से डीएम को भेज दी है। दोनों पर जिला बदर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। अभी हाजी याकूब की जमानत नहीं हुई है।
31 मार्च 2022 पूर्व मंत्री हाजी याकूब की हापु? रोड स्थित मीट फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा था। अवैध रूप से मीट फैक्टरी चलाने के मामले में हाजी याकूब, बेटे फिरोज और इमरान समेत पंद्रह से अधिक लोगों के खिलाफ खरखौद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसके बाद हाजी याकूब परिवार समेत फरार हो गए।
पुलिस ने पुराने मुकदमों का इतिहास निकालते हुए हाजी याकूब, फिरोज और इमरान के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। याकूब तो इस मामले में जेल में बंद है। इमरान और फिरोज जमानत पर बाहर आ गए हैं। पुलिस ने इनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली है। पुलिस ने इनकी कारों को भी जब्त कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने इमरान और फिरोज पर गुंडा एक्ट में केस दर्ज करते हुए जिला बदर की रिपोर्ट एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को भेज दी। एसएसपी ने रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। जल्द ही प्रशासन इनको जिला बदर की कार्रवाई को अमल में ला सकता है।

Related Articles

Back to top button