पूरे देश में आया मानसून, रात से लखनऊ के लोगों को भिगा रही बारिश

यूपी-मध्यप्रदेश समेत 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। मानसून अब पूरे देश में अपने पैर पसार चुका है। अगले चार दिन के लिए उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत 20 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ में जहां कल आधी रात से लेकर लगातार बारिश जारी है। तो वहीं आज सुबह भी शहर के कुछ इलाकों में बारिश ने लोगों को तर किया है।
हालांकि, आईएमडी के मुताबिक अब तक देश में सामान्य से 8 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 40 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। दक्षिण भारत में सामान्य से 43 प्रतिशत कम हुई। मध्य भारत में 4प्रतिशत कम बारिश हुई। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 16 प्रतिशत कम बारिश

बिहार में बिजली गिरने से 3 की मौत

उधर, बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। एक ओर बिहार में जहां बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर दौरा रद्द हो गया है। पीएम 7 जुलाई को यहां आने वाले थे।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

जिन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है उनमें उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल हैं। वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, ईस्ट राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

Related Articles

Back to top button