आप मुख्यालय की जासूसी कर रही केंद्र सरकार: भारद्वाज
सीसीटीवी फुटेज जारी कर खोली पोल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी कर केंद्र सरकार पर आम आदमी पार्टी मुख्यालय की जासूसी कराने का आरोप लगाया है। भारद्वाज ने दावा किया कि सात लोगों को भेजकर राष्टï्रीय दल की जासूसी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग किसी सरकारी संस्था से जुड़े लग रहे हैं। पहले भी बताया गया था कि केंद्र सरकार ने इस्राइल से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा था, जिसके अवशेष उन जाने-माने लोगों के फोन में मिले थे। जिनकी केंद्र सरकार से नहीं बनती।
भारद्वाज ने कहा कि देश में डर और दहशत का माहौल है, क्योंकि सरकार जासूसी कराने में लगी है। अभी तक केवल लोगों की जासूसी हुआ करती थी। मगर अब एक राष्ट्रीय दल के मुख्यालय की जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर चार आदमी खड़े दिख रहे हैं। वहीं, तीन अन्य लोग पार्टी के मुख्यालय के अंदर झांकते देखे गए। अंदर जाने वाले तीन व्यक्ति उन चार लोगों से मिले हैं।