राजस्थान विधानसभा में बवाल, फूट-फूटकर रोए राजेंद्र गुढ़ा, बोले- सदन में मुझे पीटा गया
नई दिल्ली। राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बागी तेवर अपना रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में बवाल किया और कथित लाल डायरी लहराने की कोशिश की। इस दौरान जब सदन में हंगामा हुआ तो मार्शल ने उन्हें बाहर निकाल दिया। राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, उन्होंने विधानसभा के बाहर दावा किया कि सदन में उनके साथ मारपीट की है।
दरअसल, सोमवार को जब विधानसभा का सत्र शुरू हुआ, तब राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी को पेश करने की कोशिश की और बिना स्पीकर की इजाजत के वह सदन में बोलने लगे। इस दौरान उनकी विधानसभा स्पीकर ष्टक्क जोशी के साथ तीखी बहस हुई, स्पीकर ने जबरन बोलने और डायरी लहराने पर उन्हें बाहर निकालने की बात कही थी।
सदन के बाहर आकर राजेंद्र गुढ़ा मीडिया के सामने रो पड़े, उन्होंने दावा किया कि सदन के भीतर उनके साथ मारपीट हुई है और सरकार के मंत्रियों ने जबरन उन्हें बाहर निकाल दिया। पूर्व मंत्री का कहना है कि वह डायरी को सदन में पेश करना चाहते थे, वह लोगों के मुद्दे को उठाना चाहते हैं और चाहे तो उनका नारको टेस्ट भी करवा लिया जाए।
विधानसभा के बाहर राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मुझपर 50 लोगों ने हमला किया, मुक्का और लात मारी गई। कांग्रेस के नेताओं ने ही मुझे बाहर निकाल दिया, मुझपर बीजेपी के साथ होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन मेरा एक ही सवाल है कि मेरी गलती क्या है। बता दें कि कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने सदन में अपनी सरकार के खिलाफ ही बयान दिया था। राजेंद्र गुढ़ा ने तब कहा था कि हम भी अपने राज्य में महिलाओं को सही सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं, सिर्फ मणिपुर का ही ऐसा हाल नहीं है। इस बयान के बाद कांग्रेस में हलचल मची थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया था।