रॉकी और रानी की रिलीज से मुझे आईवी डिप की जरूरत होती थी : करण जौहर
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म इंडिया के साथ-साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी पसंद की जा रही है। करण जौहर ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। यह पूरे सात साल बाद है, जब करण ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट किया हो। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर करण जौहर ने फैंस के लिए दिल छू देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने सभी फॉलोअर्स को रॉकी और रानी… को सपोर्ट करने वालों को थैंक्यू कहा। साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि सात साल बाद खुद के डायरेक्शन में रिलीज होने वाली फिल्म से पहले उनका कॉन्फिडेंस लेवल कैसा था। करण ने कहा-इस फिल्म की रिलीज से पहले, मुझे लगा कि किसी भी समय, मुझे आईवी ड्रिप की जरूरत होगी और मैं गिरने के करीब था। मैंने खुद से जो सवाल पूछा वह था-क्या यह सात साल का लंबा गैप है? या इससे बनी चिंता पिछले तीन साल। या यह है कि हम एक अस्पष्ट बॉक्स ऑफिस के समय में रहते हैं। असल कारण जो भी हो-मैं उलझा हुआ था! लेकिन 28 जुलाई को, मुझे ग्रैटिट्यूड, मान्यता और खुशी के अलावा कुछ भी महसूस नहीं हुआ। यह फिल्म टीम की ऊर्जा और प्रेम का परिणाम है। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के पार का कलेक्शन कर लिया है। रॉकी और रानी… का टोटल वल्र्डवाइड कलेक्शन 210 करोड़ हो गया है। फिल्म में रणवीर-आलिया की लव स्टोरी के साथ ही धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिपलॉक सीन सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।