यह है यूपी पुलिस! बेरोजगारों से बोले इंस्पेक्टर- ‘भो…के इतने मुकदमे लाद दूंगा कि दिमाग ठीक हो जायेगाÓ
- बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को इंस्पेक्टर ने दी गाली
- विपक्ष बोला, रोजगार देने में विफल भाजपा सरकार कर रही तानाशाही, किसने दिया युवाओं को अपमानित करने का अधिकार
- सरकार के शह पर अभ्यर्थियों को धमका रहे पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
- पूरे देश में हो रही प्रदेश सरकार की किरकिरी, सोशल मीडिया पर आम जन और प्रबुद्ध वर्ग ने उठाए सवाल
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून नहीं इंस्पेक्टर राज चल रहा है। यहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पर बेरोजगार युवाओं को न केवल गालियां दी जाती हैं बल्कि उन पर सैकड़ों मुकदमे लादने की खुलेआम धमकी दी जाती है। ताजा मामला बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर का है। यहां शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को एक इंस्पेक्टर ने न केवल भद्दी-भद्दी गालियां दीं बल्कि कहा कि भो.. के इतने मुकदमे लाद दूंगा कि दिमाग ठीक हो जाएगा। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पूरे देश में हड़कंप मच गया। विपक्ष ने कहा कि रोजगार देने में विफल भाजपा सरकार तानाशाही पर उतारू है। पुलिस को युवाओं को अपमानित करने का अधिकार किसने दिया है। आज शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे। यहां वे शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। यही नहीं युवा सरकार से शिक्षक भर्ती जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे थे लेकिन वहां मौजूद एक इंस्पेक्टर को इन बेरोजगार युवाओं का धरना-प्रदर्शन इतना खराब लगा कि वे सीधे गाली-गलौज पर उतर आए। वीडियो में इंस्पेक्टर प्रदर्शनकारियों को धमकाते और गालियां देते सुने जा रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर न केवल सरकार की नीतियों की आलोचना हो रही है बल्कि यह भी पूछा जा रहा है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपमानित करने का अधिकार पुलिस को किसने दिया है। वहीं विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोल दिया है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है और अब धमकी और गाली-गलौज का सहारा ले रही है। विपक्ष का कहना है कि सरकार की यह तानाशाही नहीं चलेगी। विधान सभा चुनाव में यही युवा इसको सबक सिखाएंगे।
कान खोल कर सुन ले उत्तर प्रदेश पुलिस। छात्र भी भविष्य का डीएम, कप्तान, अधिकारी है। अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, तुम्हारी गाली नहीं सुनेगा, ये बर्दाश्त नहीं करेगा। छात्रों की मां-बहनों को अपमानित करने का अधिकार आपको किसने दिया?
सूर्य प्रताप सिंह, रिटायर, आईएएस
आज लखनऊ में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास के सामने शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे बेरोजगारों के साथ गाली-गलौज। अतीव तानाशाही रवैया। यह पूर्णतया अस्वीकार्य है और इस पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए।
अमिताभ ठाकुर, रिटायर, आईपीएस
प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोज अपमानित किया जा रहा है। सरकार रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। पुलिस अधिकारी सरकार के इशारे पर धमकाने और गालियां देने का काम कर रहे हैं। यह बेहद निंदनीय है। ये नौजवान भाजपा को चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
सुनील सिंह साजन, एमएलसी, सपा
भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी है न ही अपने वादों पर खरी उतरी है। लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को गाली दी जा रही है, धमकी दी जा रही है। प्रदेश की जनता यह तानाशाही नहीं सहेगी। जनता इसका जवाब चुनाव में जरूर देगी।
जीशान हैदर, प्रवक्ता, कांग्रेस
प्रदेश की पुलिस वही भाषा बोल रही है जो मुख्यमंत्री बोलते हैं, बस शब्दों का फर्क है। मुख्यमंत्री अपने ही युवाओं को अयोग्य बताते हैं । आये दिन उन पर पुलिस के डंडे, मुकदमे का सिलसिला थम नहीं रहा है। युवा को बेरोजगार और बर्बाद करके सड़क पर बैठा दिया है, पुलिस को सबका मुंह बंद रखने का हथियार बना रखा है योगी सरकार ने। ये बेरोजगार युवा इस बार बूथ पर जवाब देगा।
वैभव माहेश्वरी, प्रवक्ता, आप
अभ्यर्थियों की मांगे मानी जानी चाहिए। लोकतंत्र में यदि उनको धमकाया जा रहा है, गालियां दी जा रही हैं तो यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
अनिल दुबे, राष्टï्रीय सचिव, आरएलडी
इस वीडियो की फोरेंसिक जांच कराई जाये। अगर जांच से ये पता लगता है कि हजरतगंज के वीआईपी कोतवाल शिक्षकों को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं तो उन्हे निलंबित किया जाये। तहजीब के शहर लखनऊ का कोतवाल ऐसा होना चाहिये जो कम से कम बात तो करना जाने।
दीपक शर्मा, मैनेजिंग एडिटर, आईएनडी संवाद
योगी सरकार में कोई भी अधिकारी यदि अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रदेश सरकार ऐसे किसी मामले में किसी को बख्शने वाली नहीं है।
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रवक्ता, भाजपा
प्रदर्शन करने का हक सभी को है। अभ्यर्थियों के साथ अगर गलत हुआ है तो वीडियो की जांच कराएंगे। दोषी पाए जाने वाले संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।
नीलाब्जा चौधरी, जेसीपी क्राइम, लखनऊ