एक ही हैं सपा-बसपा व एआईएमआईएम, यूपी चुनाव में इनकी हार तय : दिनेश शर्मा
- भाजपा ने कभी हिंसा का सहारा नहीं लिया
लखनऊ। लखीमपुर के पसगवां में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान महिला से बदसलूकी व अभद्रता के मामले में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा जो भी गलत करेगा सरकार उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी फिर वो चाहे कोई भी हो, किसी भी दल से हो। उन्होंने कहा महिला से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक था, इसमें गिरफ्तारी भी हुई है। अखिलेश यादव के मायावती और ओवैसी के बयानों पर टिप्पणी न करने पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा, बसपा, एआईएमआईएम सभी एक ही वृक्ष की अलग अलग डालियां, शाखाएं और पत्तियां है। इनके नाम अलग लेकिन सब एक ही हैं। ये जाति, संप्रदाय, क्षेत्र के आधार पर मिलते रहते हैं कभी राष्टï्रीय दल से मिलते हैं तो कभी क्षेत्रीय। ये सब चाहे मिलकर लड़े या अलग अलग, पराजित होंगे। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कुछ लोग हार बर्दाश्त नहीं कर पाते। भाजपा ने न कभी हिंसा का सहारा लिया और न भविष्य में कभी गलत चीजों का। उन्होंने कहा कि सपा जब कुछ सीटें जीत जाती तो जनता और पार्टी की जीत कहते, लेकिन जब हार जाते हैं तो उसे सरकारी तंत्र की विजय बताते हैं। चुनाव में अगर कोई निर्दलीय जीतकर भाजपा में आ रहा तो तकलीफ क्यों, वो भाजपा के थे इसलिए आ रहे हैं। बता दें कि मामले में सीएम योगी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. सीएम ने आज टीम 9 की बैठक में ही कहा था कि घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी।
रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं, अब भाजपा का घर
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बछरावां नगर पंचायत सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा जिला पंचायत अध्यक्ष पद जिताने का कार्य रायबरेली की जनता ने किया है वह ऐतिहासिक है। हम आप सभी को उसके लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा एक ही परिवार ने यहां पर कई दशकों तक प्रतिनिधित्व किया है उसके बावजूद खस्ताहाल सड़कें, जर्जर बिजली व्यवस्था तथा दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था रही है। 4 साल से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने हो गए हैं। ऐसे में रायबरेली की जनता खुद इस बात की गवाह है कि भरपूर बिजली तथा स्वास्थ्य एवं सड़कें प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि अब रायबरेली कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा अब तो यह भाजपा का घर है। यहां के समस्त नागरिक परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करती है। उन्होंने कहा आने वाले समय में यहां की सभी विधानसभा सीटें तथा ब्लॉक प्रमुख की सीटें भारतीय जनता पार्टी की आप सभी के आशीर्वाद से होंगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बसपा का पूरे प्रदेश में जिला पंचायत में खाता ना खुलना इस बात का संकेत है कि अब प्रदेश के लोग सब कुछ जान चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लोगों को बचाना उन्हें उपचार एवं टीका लगाना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है और वह पूरी तरह से निर्वहन किया जा रहा है।