लखनऊ कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह को
लखनऊ। पूर्व सांसद और अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी धनंजय सिंह को लखनऊ कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। धनंजय पर अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में लखनऊ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। तमाम कोशिशों के बाद भी धनंजय सिंह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है। अब भगोड़ा घोषित होने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से पूर्व सांसद पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर का कहना है कि जल्द धनंजय को हाजिर होने के लिए कुर्की की तैयारी का नोटिस भेजा जाएगा। अगर इसके बाद भी वो हाजिर नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क कराई जाएगी। बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह कई महीनों से लखनऊ पुलिस को छका रहा है। दरअसल, 6 जनवरी को विभूतिखंड में मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की सनसनीखेज हत्या में उसका नाम आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम जोड़कर उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजे. धनंजय पुलिस के नोटिस को लगातार नजरअंदाज करता रहा और बयान दर्ज कराने नहीं आया। पुलिस ने कोर्ट से धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया और दिल्ली, जौनपुर समेत कई ठिकानों में उसकी तलाश में दबिश दी। धनंजय नहीं मिला तो उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। इनाम घोषित होने के बाद धनंजय पर पुलिस या कोर्ट के सामने हाजिर होने का दबाव बढ़ गया।