एमएलसी की चार सीटों के लिए चर्चा में कई नाम
- भाजपा कोर कमेटी की बैठक में नहीं लग सकी अंतिम मुहर
लखनऊ। सेवा कार्यों के जरिए जनता से जुड़ाव बढ़ाने की नीति पहले ही तय कर चुकी भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी एक बार फिर विचार-मंथन के लिए बैठी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय-जातीय समीकरण साधने के हर प्रयास में जुटी पार्टी ने विधान परिषद की चार रिक्त सीटों पर मनोनयन के लिए इसी आधार पर कई नामों पर चर्चा की, लेकिन अभी नाम तय नहीं हो सका। इसी तरह ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी अधिक से अधिक सीटें जीतने की रणनीति पर विचार-विमर्श चला। भाजपा कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा शामिल हुए। चर्चा थी कि विधान परिषद की चार रिक्त सीटों पर मनोनयन के लिए नाम कोर कमेटी तय करेगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में संगठन के कई पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के नामों पर चर्चा की गई। इसमें जोर था कि संगठन में पदाधिकारी बनाने में जिस तरह से क्षेत्रीय-जातीय संतुलन का ध्यान रखा गया, उसी तरह विधान परिषद सदस्य बनाने में भी संतुलन रहे। इस आधार कई नामों पर चर्चा हुई, लेकिन कोई नाम तय नहीं हो सका। साथ ही कोर कमेटी के सदस्यों का जोर था कि जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह ही अधिक से अधिक ब्लाक प्रमुख जिताने हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी का बड़ा जमीनी नेटवर्क तैयार होगा। प्रत्याशियों के नाम तय कर क्षेत्रीय इकाई को भेज दिए जाएंगे। वहां से जिला संगठन नाम घोषित कर देगा।
प्रदेश कार्यसमिति को लेकर भी चर्चा
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति को लेकर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि 12, 13 और 14 जुलाई में से जिस भी दिन राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समय दे देंगे, उसी दिन वर्चुअल बैठक कर ली जाएगी। चार सत्रों की एक दिवसीय बैठक के उद्ïघाटन सत्र को राष्टï्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे, जबकि समापन मुख्यमंत्री करेंगे। साथ ही बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी इस पखवाड़े के अंत या दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में वाराणसी आ सकते हैं। वहां से तमाम परियोजनाओं के साथ ही वह नौ नवनिर्मित मेडिकल कालेजों का लोकार्पण कर सकते हैं।