हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग हो : प्रो. सनोबर हैदर

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के उपक्रम हडको ने राजभाषा पखवाड़ा मनाया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के उपक्रम हडको के द्वारा अपने क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ में राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें राजभाषा कार्याशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यालय में हिन्दी के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने एवं राजभाषा हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में श्रीमती सनोबर हैदर, सहायक प्रोफेसर, एमबीपी गवर्नमेंट कालेज, लखनऊ ने हिन्दी को विरासत के रूप में अग्रसर करने हेतु विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 14 सितम्बर, 1949 की संविधान सभा में हिन्दी की संघ भाषा के रूप में अंग्रीकृत करने पर विशेष जानकारी एवं राजभाषा अधिनियम सहित भारतीय संविधान के सुसंगत प्रावधानों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर कार्यालय सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे। कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रमुख आर. के. श्रीवास्तव, हिन्दी नोडल अधिकारी अयाउद्दीन, वरिष्ठ अधिकारियों मे संयुक्त महाप्रबन्धक संजय कुमार व उप महाप्रबन्धक राजीव शर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया एव ंहिन्दी को अग्रसर करने का संकल्प लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button