गाजियाबाद में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन जिलों से मंगवाई दमकल की गाडिय़ां
गाजियाबाद। गाजियाबाद के साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र स्थित गत्ता कारखाना में शुक्रवार तडक़े भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर 6 गाडिय़ां रवाना कर दीं, लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के बाद मेरठ, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर से भी दो-दो फायर की गाडिय़ां मंगाई गई हैं। सीएफओ राहुल पाल सिंह का कहना है कि पांच घंटे से अधिक समय से आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है। अभी आग पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
उन्होंने बताया कि कारखाना काफी बड़ा है और इसमें दमकल की गाडिय़ां घुस नहीं पा रही थी, जिस कारण क्रेन से दीवार को तोड़ा कर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गत्तों के बड़े-बड़े रोल पर लगातार पानी की बौछार के बाद भी आग नहीं बुझ रही है। कारण इन्हें एक-एक कर बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग कैसे लगी इसके कारणों की पड़ताल की जा रही है।