भारत के उपराष्ट्रपति की कोई भी यात्रा अचानक नहीं होती: धनखड़
गहलोत पर निशाना- सवाल उठाने वालों ने न तो संविधान पढ़ा न कानून
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। धनखड़ ने कहा, लोग कह रहे हैं, क्यो आते हो बार-बार। पता नहीं क्यों कह रहे हैं। ऐसा कहने वाले ने न तो संविधान को पढ़ा, न कानून को। ना ही उन्होंने अपने पद की मर्यादा रखी। थोड़ा कानून में झांक लेते तो उन्हें पता चल जाता कि भारत के उपराष्ट्रपति की कोई भी यात्रा अचानक नहीं होती। बहुत सोच-विचार और मंथन के बाद होती है।
दरअसल, गहलोत ने पिछले महीने उपराष्ट्रपति के लगातार राजस्थान दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि अब सिर्फ राष्ट्रपति का आना ही बाकी है। गहलोत ने कहा था कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए उपराष्ट्रपति को अभी राजस्थान नहीं आना चाहिए। धनखड़ ने शुक्रवार को गहलोत का नाम लिए बिना कहा, आपने कह दिया, मेरा आना ठीक नहीं है। किस कानून के तहत मेरा आना ठीक नहीं है। उपराष्ट्रपति ने कहा, यहां आने से पहले रास्ते में दुखी मन से मैंने एक कविता लिखी, खता क्या की हमने पता ही नहीं, आपत्ति क्यूं है उन्हें हमारे घर आने की, पता ही नहीं। ये कैसा मंजर है समझ से परे है, सवालिया निशान क्यों है अपने घर आने, क्या जुल्म है? पता ही नहीं।