सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में भाजपा विधायक को नोटिस

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद व जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड मामले में आरोपितों को निचली अदालत द्वारा बरी किए जाने के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने स्कूल के निदेशक एवं पांकी से भाजपा के विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता सहित छह लोगों को नोटिस जारी किया है।
इस मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। निचली अदालत से सभी आरोपितों को बरी किए जाने के विरुद्ध गोविंद मिश्रा ने हाई कोर्ट में अपील याचिका दाखिल की थी। इधर, सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि निचली अदालत ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया है। अदालत ने तथ्यों पर गौर किए बिना ही आदेश पारित किया है, जो उचित नहीं है। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका सुचित्रा मिश्रा की हत्या 11 मई, 2012 को रात साढ़े आठ बजे कार से कुचल कर धुर्वा में कर दी गई थी। इसके बाद सुचित्रा के भाई गोविंद ने शशिभूषण मेहता सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी कराई थी।

Related Articles

Back to top button