भारतीय सेना के लिए 1321 दिन का उपवास, 22 साल से बुजुर्ग कर रहे दान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग में देशभक्ति का ऐसा जुनून है कि हर कोई देखकर उन्हें सलाम करेगा। दरअसल उन्होंने भारतीय सेना के जवानों लिए उपवास रखकर दान करने का संकल्प लिया है। बुजुर्ग सत्यनारायण राजमल ऐसा पिछले 22 साल से करते आ रहे हैं। शुरुआत में थोड़े पैसों से दान करते थे, लेकिन जैसे-जैसे महगाई बढ़ी उन्होंने अपनी दान की राशि भी बढ़ा दी। आज वह हर साल सेना के लिए मदद कर रहे हैं। फिरोजाबाद के टूंडला तहसील क्षेत्र के राजमल गांव में रहने वाले 72 वर्षीय सत्यनारायण राजमल ने कहा कि 50 वर्ष की आयु के बाद जीवन वानप्रस्थ आश्रम में बदल जाता है। इसीलिए उन्होंने भी अपने जीवन के दिनों में से कुछ धनराशि को देश की सेवा करने वाले सैनिकों के लिए दान के रूप में देने का संकल्प लिया है। वह महापुरुषों की जयंतियों जैसे राम कृष्ण, बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह के अलावा गुरु पूर्णिमा पर उपवास रखते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में पैसा दान करते हैं। सत्यनारायण राजमल ने बताया कि ऐसा वह सन 2001 से कर रहे हैं। पहले 3000 रुपये तक दान में देते थे, लेकिन अब महंगाई को देखते हुए उन्होंने दान की राशि भी बढ़ाकर 5000 रुपये कर दी है। हाल ही में उन्होंने देशबंधु चितरंजन दास की जयंती पर 5 हजार रुपये का ड्राफ्ट उप जिलाधिकारी टूंडला को दान के रूप में दिया है। वहीं, वह अब तक 81 हजार रुपये सेना के जवानों के लिए दान में दे चुके हैं। देशभक्ति का जज्बा रखने वाले सत्यनारायण राजमल ने कहा के वह हर साल सेवा के लिए रुपये दान करते हैं। इन पैसों को वह 60 दिन उपवास रखकर एकत्रित करते हैं और उसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में जमा कर देते हैं। वहीं, वह अब तक 1321 दिन उपवास (व्रत) रख चुके हैं।