घोटालेबाजों को बचा रही शिंदे सरकार : उद्धव ठाकरे
- प्रशासनिक घोटालों को लेकर बीएमसी आयुक्त चहल पर साधा निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूछा कि सरकार बृहन्मुंबई महानगरपालिका में कथित घोटालों को लेकर नगर निकाय आयुक्त इकबाल सिंह चहल के खिलाफ कार्वाई क्यों नहीं कर रही है। ठाकरे ने पड़ोसी जिले रायगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी के दौरान बीएमसी द्वारा की गई खरीद में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उनकी पार्टी के नेताओं को गलत तरीके से निशाना बनाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इनमें से कई मामलों में चहल ने फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। ठाकरे ने कहा, आयुक्त को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा? क्योंकि वह अब आपके साथ हैं। मुंबई में जो भी घोटाले हो रहे हैं वे प्रशासनिक घोटाले हैं। महामारी के दौरान बॉडी बैग की खरीद में कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना नेता एवं शहर की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से पूछताछ की थी। बीएमसी ने शुक्रवार को 2024-25 के लिए 59,954 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।