इतना मिला दर्द कि सूख गए आंसू

कोई सजा रहा बेटे तो कोई पिता की चिता


4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ में कोरोना के नये स्ट्रेन ने कहर बरपा दिया है। रोज दर्जनों लोगों की मौतें हो रही हैं। इसके कारण यहां के श्मशान घाटों पर लाशों की कतारें लग गई हैं। शव के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। श्मशान घाट में असमय अपनों को अंतिम विदाई दे रहे लोगों की आंखों में अब आंसू भी सूख गए हैं। कोई अपने बेटे की चिता सजा रहा है तो कोई अपने पिता की। सब ओर बेबसी और लाचारी का आलम है। फिजां में बेपनाह दर्द ने लोगों के वजूद को हिला दिया है। कई मौतें अव्यवस्था के कारण हो चुकी हैं। अस्पतालों में समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण लोग अपनों को खोते जा रहे हैं। 

 

Related Articles

Back to top button