पहले अपने नेताओं के साथ न्याय करें राहुल : कृष्णम

  • बोले- कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के साथ हो रहा अन्याय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुरादाबाद। कांग्रेस से निष्कासित किए जा चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी में जो नेता उनके पिता, दादी और मां के साथ रहे, उनके साथ बेइज्जती का व्यवहार हो रहा है।
उनके साथ अन्याय हो रहा है। पहले राहुल गांधी को अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय करना चाहिए। तब जाकर किसी को कुछ कहना चाहिए। श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कहा कि किसी की दुकान में कोई सौदा नहीं बचा है।
कांग्रेस में रहते समय राम मंदिर न बनने पर उन्होंने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो न तो अयोध्या का मंदिर बनता और न ही श्री कल्कि धाम का शिलान्यास होता।

राम के नाम से चिढ़ती हैं ममता

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि चार-पांच साल में मंदिर बनने की उम्मीद व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिस देश में सत्य का संग होगा तो उस देश में कोई कमी नहीं होगी। संसद देश का मंदिर है। इसलिए मैं चाहता हूं कि देश के मंदिर संसद में सत्संग हो तो क्या बुराई है। संदेशखाली की घटना पर कहा कि पश्चिम बंगाल के अंदर ममता दीदी की सरकार है। वह बहुत ही मजबूत और सशक्त नेता हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि वह राम के नाम से चिढ़ती हैं। अगर कोई जय श्रीराम और सनातन की बात करें बात करे तो चिढ़ती हैं। मैं उनसे निवेदन करना चाहता हूं कि राम भारत की आत्मा हैं। राम से चिढऩा छोड़ें। एक बार अयोध्या आएं। सनातन की बात करें। माथा टेकें।

Related Articles

Back to top button