मुझे महारानी की वजह से एक अलग पहचान मिली : हुमा
हुमा कुरैशी इन दिनों बॉलीवुड में सुर्खियां बटोर रही हैं। जल्द ही उनका ओटीटी शो महारानी का तीसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। महारानी शो ने हुमा के करियर को एक नई ऊं चाई दी है। अपने इस शो के प्रमोशन के दौरान हुमा अपने करियर के उतार-चढ़ाव और फ्यूचर प्लान के बारे में मीडिया से बातें करती दिखाई दीं। हुमा कुरैशी ने साल 2012 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए हुमा कहती हैं, मुझे लोग मेरी पहली फिल्म के बाद पहचानने लगे थे। मैं कई बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा रही हूं, लेकिन जो संतुष्टि मुझे महारानी करके मिली है वह मुझे पहले कभी नहीं महसूस हुई। मुझे महारानी की वजह से एक अलग पहचान मिली है। हुमा कुरैशी अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, देखिए महारानी कर रही हूं और शो की कहानी मेरे इर्द-गिर्द बुनी गई है। मेरे काम को दर्शकों ने काफी सराहा भी है। अब मैं उस मुकाम पर पहुंच गई हूं जहां मैं मन मुताबिक काम और फीस दोनों चार्ज कर सकती हूं। हुमा कुरैशी फिल्म डेढ़ इश्किया से लेकर बदलापुर जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। हुमा महारानी के नए सीजन के बारे में बात करते हुए कहती हैं, यह सीजन पिछले सभी सीजन के मुकाबले बोल्ड और बेहतर है। लोग रानी भारती को काफी कुछ दांव पर लगाते देखेंगे। मुझे यकीन है कि उन्हें यह सीजन भी पसंद आएगा। मैं अपने किरदार के ग्रोथ को लेकर काफी खुश हूं। सच कहूं तो, किसी भी अभिनेता के लिए बहुत सारे किरदार निभाने से कहीं ज्यादा जरुरी है, पांच यादगार भूमिकाएं निभा लेना। जिसे लोग उनके जाने के बाद भी याद करें। मैंने एक निभा लिया है, चार और निभाने बाकी हैं।