डायबिटिक हैं तो पैरों का रखें ख्याल
से तो हर मौसम में डायबिटीज के मरीज़ों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं लेकिन मानसून का मौसम उनमें डायबिटिक फुट की समस्या को बढ़ा देता है। ऐसे मरीजों को अपने पैरों की खास देखभाल की जरूरत होती है। डायबिटीज के मरीज़ों के पैरों में हमेशा जलन, सुन्न होना, झुनझुनी, कंपन जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं, जिनकी वजह से पेशेंट को चलने में दिक्कत होती है उन्हें किसी तरह के स्पर्श या सेंसेशन का पता नहीं चल पाता, गर्म-ठंडे का अहसास नहीं होता। बारिश के मौसम में जगह-जगह बैक्टीरिया युक्त जल-भराव से पैर अक्सर गीले रह जाते हैं जिससे फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा रहता है।