महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचे
भंडारा। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की कार भंडारा शहर के पास भीलवाड़ा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में नाना पटोले बाल-बाल बच गए। गनीमत रही की इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
इस हादसे पर कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। अतुल लोंढे ने एक्स पर लिखा, विपक्ष के नेताओं को खत्म कर बीजेपी को चुनाव जीतना है क्या? महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भंडारा जिला में प्रचार दौरे पर गए थे और मंगलवार को रात को कारदा गांव के पास उनकी गाड़ी को एक ट्रक ने ठोकर मार दी, यह बेहद ही गंभीर बात है, और हमें शक है की क्या यह उनका एक्सीडेंट करने का प्रयास था? जनता के आशीर्वाद से नाना पटोले को कुछ नहीं हुआ है।
यह सडक़ हादसा आधी रात के करीब हुआ। नाना पटोले लगातार चुनाव-प्रचार में जुटे हैं। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा। चार जून को मतगणना होगी।