भाजपा के ही विधायक यूपी में कानून व्यवस्था से नाखुश
सोशल मीडिया पर खोल रखा है मोर्चा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भाजपा के ही विधायक यूपी में कानून व्यवस्था से अपनी ही सरकार से नाखुश है। योगी सरकार के कार्यकाल में ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं, जिससे भाजपा विधायकों की नाराजगी सामने आने लगी हैं। विधायकों को भी यूपी छोडऩा पड़ेगा गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश की इस पोस्ट पर विपक्ष ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
विपक्ष का कहना है कि जब भाजपा के विधायक ही अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं तो अंदाजा लगा सकते है कि यूपी के क्या हालात है। किस दिशा की ओर यूपी जा रहा है। अलीगढ़ के गोंडा थाने में इगलास सीट से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ मारपीट की घटना के बाद मामला बहुत गर्माया। विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर जुबानी जंग में पुलिस पर सीधा हमला बोला और लिखा कि लगता है कि अब अपराधियों के साथ विधायकों को भी यूपी छोडऩा पड़ेगा। सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने भी पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठाए। द्विवेदी ने भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल में ब्राह्मण उत्पीडऩ पर सवाल उठाए। उनका विधानसभा में भेजा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। गोरखपुर से भाजपा विधायक डॉ.राधामोहन दास अग्रवाल ने बीते दिनों ट्वीट कर कहा था कि पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। डॉ. अग्रवाल ने लखीमपुर में हत्या की एक वारदात को लेकर पुलिस के विरुद्ध सोशल मीडिया पर मोर्चा खोला था।
यूपी विजिलेंस को सीबीआई से ट्रेनिंग, जांचों में आएगी तेजी
विजिलेंस की कार्यशैली में जल्द ही बदलाव दिखेगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की कार्यशैली में जल्द ही बड़ा बदलाव दिखेगा। विजिलेंस राजपत्रित श्रेणी के भ्रष्टï अफसरों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करेगा। इसके लिए विजिलेंस टीम को गाजियाबाद स्थित सीबीआई एकेडमी में ट्रेनिंग दी जा रही है। ऐसे में अब लंबित जाचें भी तेजी से निपटाई जाएंगी।
सरकारी विभागों के राजपत्रित श्रेणी के अधिकारियों के विरुद्ध मिलने वाली भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच विजिलेंस के क्षेत्राधिकार में आती हैं। विजिलेंस इनके विरुद्ध ट्रैप की कार्रवाई भी करता है। शासन ने हाल ही में एलआर कुमार को डीआईजी और तरुण गाबा को आईजी पद पर नियुक्त कर दिया। तरुण गाबा और निदेशक का पद संभाल रहे एडीजी पीवी रामाशास्त्री भी लंबे समय तक सीबीआई में रहे हैं।
सीबीआई से कराई ट्रेनिंग
विजिलेंस के अधिकारियों को विवेचना के गुर सिखाने के लिए गाजियाबाद स्थित सीबीआई एकेडमी के अधिकारियों से ट्रेनिंग भी कराई गई है। कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यह ट्रेनिंग वर्चुअल क्लास के माध्यम से कराई गई। इसमें विजिलेंस के सभी 10 सेक्टरों और मुख्यालय के चार सेक्टरों में तैनात अधिकारी शामिल हुए। उन्हें अपराध के नए तौर-तरीकों को देखते हुए गुणवत्तापरक विवेचना की ट्रेनिंग दिलवाई गई।