राजस्थान में बीजेपी हारी चुनाव, तो क्या होगा भजनलाल शर्मा का फ्यूचर?

राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा की कुल 25 सीटों पर मतदान पूरे हो चुके हैं.... और कई सीटों पर बीजेपी के जीत का सशंय बरकरार है... जिसको देखते हुए सीएम समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है... देखिए हमारी खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा की कुल 25 सीटों पर मतदान पूरे हो चुके हैं…. वहीं सभी 25 सीटों पर चुनाव होने के बाद… अब चुनावी परिणाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है…. और सभी राजनेता चुनावी परिणामों का इंतजार कर रहे हैं…. वहीं राजस्थान में वोटिंग प्रतिशत को लेकर भी सियासी हलचल जारी है… वहीं राज्य के कौन सी सीट पर कितने फीसदी मतदान हुए हैं… इसको लेकर भी सियासत में अटकलें जारी हैं…. आपको बता दें कि राजस्थान की कुछ सीटों पर मतदान बहुत कम हुए हैं.. तो वहीं कुछ सीटों पर मतदान का ग्राफ बढ़ा है… जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म है…. और सत्ताधारी पार्टी इन सभी मसलों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही है… बता दें कि हमेशा की तरह इस बार भी कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है…. सियासी जानकारों का कहना है कि इस बार बीजेपी के हैट्रिक लग पाने में संशय है…. इंडिया गठबंधन राजस्थान की छः से सात सीटों पर बिल्कुल मजबूत है… जिसे डिगा पाना मुश्किल है… ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी से कांग्रेस सीटें छिन लेती है…. तो सीएम भजनलाल का भविष्य क्या होगा…. जिसको लेकर  राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सीएम भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है…. माना यही जा रहा है कि बीजेपी को कम सीट मिलने की स्थिति में भजनलाल शर्मा का विरोधी धड़ा सक्रिय होगा…. औऱ दबाव की राजनीति करेगा…. वहीं सियासी जानकारों का कहना है कि सीएम भजनलाल शर्मा के साथ-साथ कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है….

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने तो यहां तक कह दिया है कि दौसा जिले की महुआ से बीजेपी हार जाती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे…. हालांकि, सीएम भजनलाल शर्मा का कहना है कि राजस्थान में जीत की हैट्रिक लगाएंगे… और भाजपा का चार सौ पार का नारा पूरा होगा… राजस्थान में मोदी की लहर चल रही है…. हम सभी सीटें जीतेंगे…. मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे… वहीं इस बीच चुनाव पूरा होने के बाद लगातार हो रहे खुलासे और भितरघात से बीजेपी के सभी मनसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है… फिर भी सत्ता में काबिज लोग अपनी जीत का दावा कर रहें है… जानकारी के मुताबिक राजस्थान की कई सीटों पर बीजेपी के प्रत्य़ाशी हार रहे हैं जिसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजकर हाई कमान को अवगत करा दिया गया है… उसके बाद भी सीएम भजनलाल शर्मा सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे है…

जिसको लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव परिणाम राजस्थान के लिए अहम मायने रखते है… वहीं राजस्थान में बीजेपी को कम सीट मिलती है तो मंत्रियों पर भी असर पड़ेगा…  वहीं अगर बीजेरी बड़े अंतर से हारती है… और कहीं अगर प्रभारी जिला मंत्रियों के यहां से बीजेपी पार्टी हारती है तो मंत्रिमंडल से छुट्टी भी हो सकती है… ऐसे में यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में सियासी उथल-पुथल रह सकती है… पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम भजनलाल को खुलकर बैटिंग करने का मौका दिया है… ऐसे में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहता है… तो मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है… और कई मंत्रियों को उनके पद से हटा भी दिया जा सकता है… बता दें कि लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का नारा और लक्ष्य लेकर उतरी बीजेपी को दो चरण के मतदान के बाद ही… पहले से एहसास हो गया है कि मेरा चार सौ पार का सपना पूरा नहीं होगा.. इसका मुक्ख कारण बीजेरी की धुव्री करण की राजनीति है…

वहीं जानकारों का कहना है कि सीएम भजनलाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती हैट्रिक लगाने की है… कहीं अगर भजनलाल शर्मा इससे चूतके हैं… तो उनके लिए भी बड़ी चुनौती होगी… और उसके बाद बीजेपी क्या एक्शन लेती है… यह आने वाला वक्त ही तय करेगा… जिसको लेकर जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे गुट के नेता फिलहाल चुप्पी साधे हुए है… और सही समय का इंतजार कर रहे है… उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव परिणाम से ही मंत्रियों का संगठन के लिहाज से रिपोर्ट कार्ड तय होगा…. दरअसल मंत्रियों को सभी 25 लोकसभा सीटों पर अलग-अलग प्रभाव की जिम्मेदारी दी गई थी… ऐसे में चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान मंत्रियों ने अपने प्रभार वाली लोकसभा सीट पर जमकर पसीना बहाया है… वहीं मंत्री इस बात को बखूबी समझते हैं कि लोकसभा चुनाव का परिणाम का प्रभाव आगामी दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल के फेरबदल में देखा जा सकता है… ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर प्रमोशन और डिमोशन तय होगा…

आपको बता दें कि अजमेर लोकसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी…. कोटा लोकसभा क्षेत्र पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा… श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ लोकसभा क्षेत्र पर सुमित गोदार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र पर गजेंद्र सिंह खींवसर…. चूरू लोकसभा सीट पर मंत्री अविनाश गहलोत… सीकर लोकसभा सीट पर मंत्री गौतम दक… जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा… जयपुर शहर लोकसभा सीट पर मंत्री जोगाराम पटेल… अलवर लोकसभा सीट पर मंत्री सुरेश रावत… भरतपुर लोकसभा सीट पर मंत्री संजय शर्मा…. करौली धौलपुर लोकसभा सीट पर मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म…. दौसा लोकसभा सीट पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़…. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर मंत्री मदन दिलावर…. नागौर लोकसभा सीट पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी…. पाली लोकसभा सीट पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग…. जोधपुर लोकसभा सीट पर मंत्री विजय सिंह चौधरी… और बाड़मेर लोकसभा सीट पर मंत्री जोराराम कुमावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है…. बता दें कि ये ऐसी सीटें हैं जहां पर बीजेपी के इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है… और इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेरी मे कांटे की टक्कर हैं… वहीं बाड़मेर लोकसभा सीट पर रविंद्र भाटी के निर्दलीय उम्मीदवारी से बीजेपी की टेंशन और बढ़ी है… इस सीट पर बीजेपी की हार तय हैं… ऐसी ही बाकी की सीटों पर भी बीजेपी का यहीं हास होने वाला है… जिसको लेकर राजस्थान में वोटिंग के बाद भी राजनीतिक हलचल कम नहीं हुई है… और सभी राजनेता और मंत्री अपनी साख बचाने के प्रयास में जुटे है… और कहां पर क्या कमी रह गई है… उसका रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए है… और अपनी चूक का सर्वे कर रहे हैं… और आगामी चुनावों में उसे दोबारा सुधारने का प्रयास करेंगे…

बता दे कि  पहले चरण के मतदान में हुई कम वोटिंग को देखते हुए पीएम मोदी बौखला गए थे… और दूसरे चऱण के मतदान से पहले ही राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हिन्दू और मुसलमान पर उतर आए थे.. जिससे देश सहित राज्य की जनता पीएम मोदी के मनसूबे को समझ गई थी…कि पीएम मोदी सिर्फ अपने राजनीति में सिर्फ कुछ लोगों का भला करने के लिए ही है… बाकी जनता का उनसे कोई भी मतलब नहीं है… वहीं इस विबादित बयान बाजी का जनता पर इतना असर हुआ कि… दूसरे चरण के मतदान के दौरान बीजेपी को सबक दिया और राजस्थान से लेकर सभी राज्यों की तमाम सीटों पर बीजेपी का सफाया कर दिया… जिसको देखते हुए पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता टेंशन में है… और रात की नींद गायब हो गई है… और इसी सोंच में डूबे हुए हैं कि चार जून के बाद मेरा क्या होगा…

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवाई माधोपुर-टोंक लोकसभा सीट के लिए चुनावी रैली के लिए राजस्थान आए थे…. यह पीएम मोदी की राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी रैली थी…. हालांकि, इस रैली में उन्होंने भजनलाल शर्मा के लिए ऐसा बयान दिया था… जो काफी चर्चाओं में हैं…. इस बयान से जहां पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा के लिए सीएम की कुर्सी फिक्स कर दी है… इसके साथ विपक्ष को जवाब भी दिया है…. वहीं, पीएम के बयान से माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे का दिल टूट सकता है…. आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भजनलाल शर्मा काफी एक्टिव देखे गए…. जबकि वसुंधरा राजे स्टार प्रचारकों की लिस्ट में होते हुए भी केवल झालावाड़-बारां लोकसभा सीट तक ही सीमित रही…. जहां से उनके बेटे दुष्यंत सिंह चुनाव लड़ रहे थे…. इसके अलावा वसुंधरा किसी सीट पर प्रचार के लिए नहीं उतरी….

बता दें कि पीएम ने अपने संबोधन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कार्यशैली की जमकर तारीफ़ की….. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में भजनलाल सरकार अच्छा काम कर रही है…. सरकार बनने के चार महीने में ही वो कर दिखाया है… जो गहलोत सरकार पांच साल में भी नहीं कर पाई थी…. मोदी ने कहा कि राजस्थान में युवाओं के सपने तोड़ने वाले पेपर माफियाओं के खिलाफ ठोस एक्शन हुआ है….. मोदी ने कहा जो अपराधी अभी धोखे में हैं वह जान ले की अभी तो भजनलाल सरकार की गाड़ी चलना शुरू हुई है…. अभी तो ‘टॉप-गियर’ में आना बाकी है….. वहीं पीएम के इस बयान को लेकर कहा जा रहा है इसके जरिए विपक्ष को जवाब दिया गया है…. जो भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार कहा जा रहा था…. जिसने सीएम को फ्री हैंड नहीं देने की बात कही जा रही थी….

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा जा रहा था कि सीएम भजनलाल शर्मा को ‘मिशन 25’ का टारगेट दिया है….. इसके बाद राजनीतिक जानकारों का मानना था कि भजनलाल शर्मा की कुर्सी चुनाव के बाद जा सकती है…. अगर वह मिशन 25 में विफल हो गए… क्योंकि वसुंधरा राजे पहले से ही प्रेशर पॉलीटिक्स कर रही है…. यह वजह है कि वह राजस्थान की किसी भी सीट पर चुनाव प्रचार करने नहीं उतरीं…. जबकि भजनलाल पूरी ताकत झोंके हुए थे…. माना जा रहा था कि अगर भजनलाल अपने टारगेट में कामयाब नहीं होते हैं… तो उनका कद कम होगा और इसका फायदा वसुंधरा राजे को होगा…. लेकिन पीएम के बयान से साफ है कि भजनलाल शर्मा ने अपना कद बढ़ा लिया है…. फिर इस बयान का कितना असर होता है… और भजनलाव शर्मा का कद कितना बढ़ता है… यह आने वाला वक्त तय करेगा… कि भजनलाल शर्मा का कद बढ़ता है… या चुनाव में करारी हार के बाद उन्हें सीएम पद से हटा दिया जाता है…. यह तो चार जून के बाद पता चलेगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button