भुवी ने सनराइजर्स की बढ़ाई चमक

  • रोमांचक मैच में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया है। आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए। इसके बाद रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए।
सनराइजर्स के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और नटराजन-कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के साथ पैट कमिंस के नेतृ्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टॉप-4 से बाहर हो चुकी है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट में दूसरी हार मिली है। इससे पहले गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को मात दी थी। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में संजू सैमसन और जोस बटलर का विकेट गंवाया। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया। दोनों बल्लेबाज खाता खोले बिना ही आउट हो गए।

यशस्वी-पराग की बेहतरीन साझेदारी गई बेकार

वहीं यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों में 134 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। जहां यशस्वी ने 40 गेंद में 67 रन बनाए वहीं रियान पराग ने 49 गेंद में 77 रन की पारी खेली। हेटमायर 9 गेंद में 13 रन ही बना सके। ध्रुव जुरेल ने एक रन बनाए। इसके बाद पॉवेल ने अश्विन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 11 गेंद में 18 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत राजस्थान जीत के करीब पहुंचा। अंतिम ओवर में राजस्थान को सिर्फ 13 रन चाहिए थे और टीम पांच गेंद के बाद टारगेट हासिल करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन पॉवेल आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पॉवेल ने 15 गेंद में 27 रन जड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button