सीवर हादसा: कंपनी निदेशक-ठेकेदार समेत तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज
- छोटे बेटे का आरोप- पिता-भाई नीचे गिरे भाग निकले ठेकेदार व साथी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रेजीडेंसी के पास सीवर लाइन की सफाई करने के दौरान मजदूर पिता-पुत्र की मौत में पुलिस ने कंपनी केके स्पन के निदेशक और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। ठेकेदार ने दोनों को बिना ऑक्सीजन मास्क, सुरक्षा के अन्य उपकरण ही मेनहोल में उतार दिया था। दोनों की दम घुटने से मौत हो गई थी। मृतक सोबरन के छोटे बेटे विनय ने वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। विनय ने आरोप लगाया है कि सफाई के दौरान दम घुटने से पिता शोबरन और भाई सुशील नीचे गिर गये। यह देखकर ठेकेदार और अन्य साथी भाग निकले थे। सीतापुर के कमलापुर निवासी विनय यादव ने बताया कि उसके पिता और भाई छह साल से हरियाणा, फरीदाबाद की कम्पनी केके स्पन इंडिया प्रा. लि. में सीवर सफाई कर रहे थे। वह लखनऊ से पहले कई अन्य जिलों में कम्पनी की साइट पर काम करने गए थे।
कम्पनी के डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता, ठेकेदार केएस पाण्डेय, कैलाश दीक्षित ने पिता और भाई को लखनऊ में काम के लिये बुलाया था। बुधवार अपरान्ह तीन बजे पिता और भाई को बिना मास्क, सुरक्षा उपकरण मैनहोल से अंदर उतार दिया था। नीचे सफाई के दौरान जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा। दोनों लोग बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। यह देख उनके साथी वहां से भाग निकले थे।
दोनों को दमकलकर्मियों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था।