नए हुनर को सीखने का नहीं गंवाना चाहिए एक भी मौका : पीएम मोदी
- स्किल, रिस्किल और अपस्किल दुनिया में प्रासंगिक बने रहने के मंत्र
- देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करेगा कौशल विकास
- देशभर में खोले गए हैं कौशल विकास केंद्र, पांच करोड़ हो चुके हैं दक्ष
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और प्रासंगिक बने रहने के लिए कौशल का लगातार विकास करते रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तेजी से बदल रही दुनिया में स्किल, रिस्किल और अपस्किल ही प्रासंगिक रहने के मंत्र हैं। इस मंत्र को जानना, समझना और इसका पालन करना अहम है। स्किल की ताकत इंसान को कहां से कहां पहुंचा देती है। नए हुनर को सीखने का एक भी मौका नहीं गंवाना चाहिए। यही हुनर देश को आत्मनिर्भर बनाने में ताकत की तरह सहयोग करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में श्रमिकों की स्किल मैपिंग का एक पोर्टल भी शुरू किया गया है। यह पोर्टल कुशल लोगों व कुशल श्रमिकों की मैपिंग करने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे एक क्लिक में ही स्किल्ड मैप वाले वर्कर्स तक एंप्लायर्स पहुंच सकेंगे। कोशिश है कि भारत के युवा को अन्य देशों की जरूरतों के बारे में, उसके संबंध में भी सही और सटीक जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में अनेक सेक्टरों में लाखों कुशल लोगों की जरूरत है। विशेषकर स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ी संभावनाएं बन रही हैं। इसके लिए देशभर में सैकड़ों प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खोले गए। पांच करोड़ से ज्यादा लोगों का स्किल डेवलपमेंट किया जा चुका है। कोरोना के इस संकट ने वर्क कल्चर के साथ जॉब की प्रकृति को भी बदल दिया है। नई टेक्नोलॉजी ने भी उस पर प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि स्किल के प्रति अगर आप में आकर्षण नहीं है, कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है। एक प्रकार से वह व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को बोझ बना लेता है। वहीं स्किल के प्रति आकर्षण जीने की ताकत देता है, जीने का उत्साह देता है। जीने की जिद में स्किल हमारी ड्राइविंग फोर्स बनती है, हमारे लिए नई प्रेरणा लेकर आती है।
देश के लिए रोल मॉडल होगा यूपी सैनिक स्कूल : योगी
- प्रदेश में बढ़ाई जाएगी सैनिक स्कूलों की श्रृंखला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस की हीरक जयंती वर्ष का शुभारंभ करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल आज की आवश्यकता है। किसी देश का भविष्य किस दिशा में जा रहा है। यह जानना हो तो इसका अंदाजा युवाओं की भावनाओं को देखकर लगाया जा सकता है। बेटियों को भी सेना में अफसर बनने का समान अवसर मिले इसके लिए कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में बेटियों के एडमिशन शुरू हुए। अब तीसरा बैच आने को तैयार है। यह सौभाग्य है कि यूपी में देश का पहला सैनिक स्कूल खुला था। अब प्रदेश में सैनिक स्कूलों की श्रंखला को आगे बढ़ाने की कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल के सर्वागीण विकास में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। यूपी सैनिक स्कूल देश भर के लिए रोल मॉडल बने इसके लिए स्कूल प्रबंधन शासन को जो भी योजनाएं देगा, सरकार उसको बिना देरी मंजूर करेगी। इस स्कूल ने देश को कई जांबाज दिए है। कैप्टन मनोज पांडेय इसी स्कूल का हिस्सा रहे हैं। 1960 में देश के इस पहले सैनिक स्कूल की आधारशिला रखी गई। आज यह स्कूल जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हीरक जयंती वर्ष का स्कूल के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने हीरक जयंती पर जारी विशेष कवर का भी विमोचन किया।
सचिन पायलट बोले, नहीं जाऊंगा भाजपा में, स्पीकर ने भेजा नोटिस
- गहलोत का तंज, राजस्थान में हो रही थी हॉर्स टे्रडिंग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे। राजस्थान में कुछ नेताओं ने अटकलों को हवा देने की कोशिश की कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं। यह मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश है। मैंने राज्य में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की है। वहीं स्पीकर ने सचिन पायलट समेत बागी विधायकों को नोटिस भेजा है। वहीं सीएम आशोक गहलोत ने हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पायलट को उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया था लेकिन पार्टी से बाहर नहीं किया है। इस दौरान पायलट के दो समर्थक मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। पायलट के ताजा बयान के बाद कांग्रेस उनको एक बार फिर मनाने की कोशिश में जुट गई है। हालांकि पार्टी की शिकायत के बाद राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सचिन पायलट और 18 अन्य बागी कांग्रेस विधायकों को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस विधायकों द्वारा व्हिप का उल्लंघन करने और कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं होने पर जारी हुआ है। इन्हें शुक्रवार तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर में हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी। हमारे पास इसके सबूत हैं।
फिरौती की रकम लेकर भागने वालों पर आखिर किसका हाथ
- कहा, प्रदेश में भाजपा सरकार की नैतिकता का हो गया अपहरण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर में पुलिस के सामने से फिरौती की रकम लेकर बदमाशों के भागने पर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि पैसा लेकर भागने वाले बदमाशों पर आखिर किसका हाथ है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, कानपुर में अपहरण की घटना के बाद बेबस व मजबूर परिजनों द्वारा सूचित करने के बावजूद पुलिस के सामने से फिरौती की रकम ले जाने वालों के ऊपर आखिर किसका हाथ है कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं है। लगता है उप्र की भाजपा सरकार की नैतिकता का ही अपहरण हो गया है।
क्या है मामला
कानपुर के बर्रा 5 के रहने वाले चमन यादव का बेटा संजीत लैब टेक्नीशियन है जो 22 जून को बाइक समेत लापता हो गया था। पीडि़त परिवार ने बर्रा थाने में घटना की जानकारी दी। संजीत के पिता के मोबाइल पर बदमाशों ने फोन करके संजीत को छोडऩे के लिए 30 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने परिवार से रुपयों का इंतजाम करने को कहा। पुलिस का प्लान था कि जब बदमाश फिरौती की रकम लेने आएंगे तब उन्हें दबोच लिया जाएगा। बदमाशों ने गुजैनी फ्लाईओवर पर फिरौती की रकम मंगवाई थी। फ्लाईओवर के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस तैनात हो गई थी, लेकिन बदमाशों ने फिरौती की रकम का बैग फ्लाईओवर के नीचे फेंकने को कहा। पुलिस जब तक पहुंचती बदमाश बैग लेकर चंपत हो गए।