आत्मनिर्भर भारत पर मंथन विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के यूपी चैप्टर ने आयोजित किया वर्चुअल सेमिनार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उत्तर प्रदेश चैप्टर ने एमएसएमई मंत्रालय, विकास संस्थान, कानपुर भारत सरकार के सहयोग से बुधवार को पाठशाला ञ्च स्टार्टअप पर इग्नू के साथ एक इंटरैक्टिव वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य इनोवेशन, इन्क्यूबेशन, एंट्रेप्रेंयूर्शिप और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देना था। इस मौके पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए।
ललित खेतान मेंटोर पीएचडी चैंबर यूपी चैप्टर ने एलबीएस यादव, निदेशक, एमएसएमई विकास संस्थान, कानपुर, राजेंद्र प्रसाद सहायक महाप्रबंधक सिडबी, वरुण कश्यप, डॉ. निखिल अग्रवाल सीईओ इन्क्यूबेशन सेंटर, डॉ. शशि राना मुख्य सलाहकार, पेटेंट मिंडर, आईपी एसोसिएट्स, डॉ. मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुये कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण के साथ स्टार्टअप को प्रेरित करने के लिए उन्होंने अपनी और कुछ कंपनियों के स्टार्टअप के शुरूआत करने के अनुभवों को साझा किया है। डॉ. मनोरमा सिंह और डॉ. कीर्ति विक्रम ने इनोवेशन इन्क्यूबेशन और एंट्रेप्रेंयूर्शिप की परिभाषा और इसके महत्व को बताया। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्टार्टअप्स के लिए सिडबी की भूमिका क्या है और कैसे सिडबी स्टार्टअप को अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत मदद कर रही है। पीएचडी चैंबर के प्रधान निदेशक डॉ.रंजीत मेहता और अतुल श्रीवास्तव रेजिडेंट डायरेक्टर पीएचडी चैंबर ने इसे संचालित किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार में 100 सदस्यों ने भाग लिया।