खड़गे के दावे ने उड़ा दी मोदी की नींद, महाराष्ट्र में 48 सीटें जीत रहा गठबंधन

लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई है... इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र में संयुक्त पीसी करते हुए बड़ा दावा कर दिया है... जिससे बीजेपी में खलबली मच गई है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है… चार चरण के मतदान हो चुके है… और सभी दल पांचवे चरण के चुनाव की तैयारी में जुटे हुए है… और राजनीति बयानबाजी भी जोरों पर है… इस समय हर गली मोहल्ले और चौक-चौराहों पर राजनीति की बातें हो रही है… जनता रोज सरकार बना रही है… रोज सरकार गिरा रही है… बता दें कि इस समय जैसे-जैसे गर्मी का तामपान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है… ठीक उसी तरह राजनीतिक तापमान भी बढ़ा हुआ है… वार पलटवार का दौर जारी है… बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए रोज नए-नए पत्ते की तलाश कर रही हैं… रोज नए- नए मुद्दे जनता के सामने  ला रही है… लेकिन उन सभी मुद्दों का जनता के ऊपर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ रहा है…. जिसको देखते हुए.,.. बीजेपी में खलबली मची हुई है… और जनता बीजेपी सरकार से परेशान हो चुकी है… और इस बार बदलाव करना चाहती है… देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है… देश के युवा बेरोजगार घूम रहें है… युवाओं को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है… जिससे देश के युवा परेशान है… जिसके चलते इस बार लोकसभा चुनाव में युवाओं ने बदलाव का मूड बना लिया है… और इस बार बदलाव होकर रहेगा…

वहीं लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस के पांचवे चरण के मतदान से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मुंबई में एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया…. बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी… और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट पर जमकर हमला किया… और उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गैरकानूनी सरकार धोखे…. और साजिश के आधार पर बनाई गई… जिसका समर्थन खुद पीएम कर रहे हैं…. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की दोनों पार्टियों को तोड़ने का काम किया है… और महाराष्ट्र की दोनों मजबूत पार्टियों में टूट करवाने के जिम्मेदार पीएम मोदी है… वहीं खरगे ने आगे कहा कि राज्य में पीएम मोदी की कई रैलियां हो रही हैं…. वह लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशश करते हैं….. मोदी लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं…. शायद ही कोई पीएम ऐसा करता होगा…. तिरपन साल से मैं भी राजनीति में हूं…. पवार साहब हमसे पांच साल आगे हैं…. और उद्धव ठाकरे जी भी सक्रिय हैं…. मेरा यही कहना है कि विश्वासघात की राजनीति हो रही है… विपक्ष को तोड़ा जा रहा है….

वहीं खड़गे ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी डेमोक्रेसी की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन उस पर चलते नहीं है… पिछले दस साल के अपने कार्यकाल में पीएम मोदी ने जनता के लिए क्या किया है… उसको जनता से क्यों नहीं बता रहे हैं… अपने दस साल के व्लू प्रिंट को जनता के सामने लाना चाहिए था… और उस आधार पर वोट मांगते… लेकिन मोदी सिर्फ जनता के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहें है…. वहीं खरगे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि असली दल के सिंबल को छीना जा रहा है…. और कोर्ट का फैसला भी मोदी के इशारे पर चलता है…. लेकिन इस बार चुनाव में ऐसा नहीं होगा…. जनता लड़ रही है जनता जीतेगी…. लोगों में बीजेपी को लेकर नाराजगी है…. वह डेमोक्रेसी की बात करते हैं लेकिन उसके मुताबिक नहीं चलते…. मुंबई में बीएमसी चुनाव नहीं हो रहे हैं…. यह मोदी की राजनीति है…. कर्नाटक में तोड़-फोड़ की राजनीति चल रही है…. गोवा, MP, गुजरात में भी यही किया…. यह उनकी नीति है…. गंठबंधन के लोग लड़ रहे हैं…. और महाराष्ट्र में अड़तालीस सीटों में से हमें छियालीस सीटें मिलेंगी….

आपको बता दें कि खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव दो हजार चौबीस के लिए कांग्रेस की ओर से घोषित योजनाओं पर भी बात की…. और उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम मौजूदा जीएसटी रद्द करके पूरे देश भर में एक सिंगल जीएसटी कानून लाएंगे…. फूड सिक्योरिटी एक्ट हम लेकर आए…. लेकिन मोदी जी ये कहते हैं कि मुफ्त में अनाज वो बांट रहे हैं…. केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है…. मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है… लेकिन मोदी जी ने इसे निगलेक्ट किया…. औऱ उन्होंने लोगों से से पूछा कि अभी तक यहां बुलेट ट्रेन आई क्या…. जबकि वह दो साल में आने वाली थी….वही मोदी ने सत्ता में आने से पहले तमाम वादे किए थे जो आज तक पूरे नहीं हुए… बावजूद इसके पीएम मोदी ने जनता को महांगाई, बेरोजगारी के जलजल में ढकेल दिया है… और झूठ बोलना उनका पेसा हो गया है… राजनीति में इस तरह ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं होनी चाहिए… लेकिन पीएम मोदी कर रहें है…

आपको बता दें कि खड़गे ने कहा कि हम दावा नहीं कर रहे हमें पूरा भरोसा है कि… विपक्ष के इंडिया गठबंधन को दो सौ तिहत्तर से ज्यादा सीटें मिलेंगी… वहीं कर्नाटक में ही हम दस से बारह सीटें जीतेंगे… तेलंगाना में कांग्रेस की सीटें बढ़ रही हैं… और आंध्र प्रदेश में बीजेपी को कामयाबी नहीं मिल रही है…. वहीं महाराष्ट्र में अघाड़ी गठबंधन को पचास फीसदी से ज्यादा वोट मिलने जा रहा है…. और राजस्थान में सात से आठ सीटें और मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन कम से कम पांच से छः सीटें जीत रहा है…. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में हम चार से पांच सीटें जीत रहे हैं… यूपी की बात करें तो वहां इंडिया गठबंधन और NDA में पचास-पचास की फाइट है…..

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा करते हुए कहा कि हर जगह बीजेपी की सीटें घट रही हैं… और NDA की सीटें घट रही हैं…. ये लोग कहते हैं चार सौ पार- चार सौ पार, कहां से आएगा चार सौ पार…. ओडिशा में भी कांग्रेस ही जीत रही है… ओडिशा में तो सबको पता है कि बीजेपी-बीजेडी में अंदरूनी समझौता हो गया है… वहां दोनों पार्टियों में समझौते के तहत फैसला लिया गया होगा कि विधायक होंगे बीजेडी के और सांसद होंगे बीजेपी के…. लेकिन दूसरे राज्यों में बीजेपी पूरी तरह से हार रही है… उनके सभी चार सौ पार के वादे हवा-हवाई हो गए हैं… और अब वो अपनी साख बचाने के लिए जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहें है… वहीं इनके चार सौ पार नारे का क्या हश्र होगा… यह तो आने वाला चार जून तय करेगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button