हीटवेव से मचा हाहाकार, दिल्ली से लेकर कश्मीर तक लू का अलर्ट  

लू और गर्मी के कहर से हर कोई परेशान है। ऐसे में हीटवेव की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लू और गर्मी के कहर से हर कोई परेशान है। ऐसे में हीटवेव की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जैसे उत्तर-भारत के राज्यों में ताबड़तोड़ गर्मी का कहर जारी है। बल्कि सुबह से ही लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आपको बता दें कि हीटवेव की वजह से परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने भी एडवाइजरी या कहें निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस दौरान हीटवेव की वजह से दिल्ली में मजदूरों और श्रमिकों के लिए दिन में तीन घंटे की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दौरान उनकी सैलरी भी नहीं काटी जाएगी। बस स्टैंड पर घड़ों में पानी भरकर रखने को भी कहा गया है। इस तरह से जम्मू-कश्मीर में लोगों को भी हिदायत दी गई है कि वह दोपहर में घरों से बाहर ना निकलें। ऐसे में हर राज्य का हीटवेव से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किए गए हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भीषण गर्मी को देखते हुए मजदूरों के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक छुट्टी रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश

  • देश के बाकी हिस्सों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है.
  • इसे देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.
  • जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से पशुओं से माल ढोने के काम पर रोक लगा दी गई है।
  • जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा है,
  • इसके बाद लोगों को हीटवेव से पहले और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह मिली है।
  • बुजुर्गों, बच्चों और शिशुओं को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सीधी धूप से दूर रहने की सलाह दी गई है।

राजस्थान में भी हीटवेव को लेकर जारी अलर्ट

  • राजस्थान के आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह गैरजरूरी कामों के लिए धूप में ना  निकलें।
  • एडवाइजरी के मुताबिक, हीट स्ट्रोक के इलाज के लिए जरूरी दवाइयों की उपयोगिता सुनिश्चित की जाए।
  • हीटवेव और हीटस्ट्रोक की वजह से राजस्थान में छह लोगों की मौत हुई है।
  • ऐसे में लोगों से कहा गया है कि वह धूप में नहीं निकलें और पानी पीते रहें।
  • ताजा भोजन कर और पर्याप्त मात्रा में ठंडा पानी पीकर ही निकलें।

Related Articles

Back to top button