कौन संभालेगा रेल मंत्रालय? चिराग-नीतीश दोनों अड़े!
कौन संभालेगा रेल मंत्रालय? चिराग-नीतीश दोनों अड़े!
2024 के लोकसभा चुनाव में 400 पर का नारा लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हालत यह है कि अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है. मोदी की सरकार अब सहयोगियों के भरोसे हैं. चंद्रबाबू नायडू चिराग पासवान और नीतीश कुमार जैसे सहयोगी महत्वपूर्ण भूमिका में है. खबर आ रही है कि रेल मंत्रालय को लेकर खींचतान शुरू हो गई है.